भारत से ग्रीस तक सीधी फ्लाइट की होगी शुरुआत, विदेश सचिव क्वात्रा ने कही बड़ी बात |… – भारत संपर्क

0
भारत से ग्रीस तक सीधी फ्लाइट की होगी शुरुआत, विदेश सचिव क्वात्रा ने कही बड़ी बात |… – भारत संपर्क
भारत से ग्रीस तक सीधी फ्लाइट की होगी शुरुआत, विदेश सचिव क्वात्रा ने कही बड़ी बात

विदेश सचिव विनय क्वात्रा

भारत और ग्रीस के बीच संबंधों को और मजबूती देने के लिए ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस 21 और 22 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस के पीएम के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. पीएम मोदी ने क्यारीकोस मित्सोटाकिस और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इसकी जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय ने दी.

आज सुबह राष्ट्रपति भवन में ग्रीस के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया, साथ ही पीएम मित्सोटाकिस ने राजघाट जाकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी. इस दौरान पीएम मोदी और पीएम मित्सोटाकिस के बीच भारत-ग्रीस संबंधों को लेकर बातचीत भी हुई. पिछले साल पीएम मोदी ने अगस्त में ग्रीस की यात्रा की थी. पीएम के ग्रीस दौरे के दौरान भारत और ग्रीस सम्बंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में बातचीत हुई थी. पीएम मित्सोटाकिस के इस दौरे में भी भारत और ग्रीस के बीच व्यापारिक और कृषि, फार्मा, मेडिकल, स्पेस और रक्षा जैसे मुद्दों पर सहमति बनी है. इस दौरान दोनों देशों के लीडर्स ने दुनिया के और देशों से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत की.

ये भी पढ़ें- Saudi Founding Day: शब-ए-बरात से पहले पूरे सऊदी अरब में क्यों मनाया जा रहा जश्न?

भारत-ग्रीस के बीच मजबूत कनेक्टिविटी पर चर्चा

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेसवार्ता में अपने जानकारी देते हुए बताया कि यह चर्चा भारत और ग्रीस के बीच मजबूत कनेक्टिविटी के व्यापक संदर्भ में और इस कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले सभी संभावित विकल्पों पर विचार करने के लिए हुई. इसके अलावा दोनों देशों के लीडरों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चा हुई की उन बंदरगाहों पर ध्यान केंद्रित करना होगा जो भारत-मध्य पूर्व यूरोप कॉरीडोर के साथ इसकी कनेक्टिविटी का हिस्सा बनेंगे. “दोनों नेताओं ने भूमध्य सागर के साथ-साथ इंडो पैसिफिक में साझेदारी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक बातचीत भी की. उन्होंने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर के संदर्भ में हमारे सहयोग को कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा की.

आतंकवाद पर की गई बातचीत

विदेश सचिव ने आगे बताया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद की वैश्विक चुनौती के संबंध में अपनी साझा चिंताओं का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद की सभी तरह से निंदा की. माईग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट को लेकर भी जल्द से जल्द अमल में लाने पर चर्चा की है. रीजनल सिक्योरिटी थ्रेट्स को लेकर भी अगस्त में दोनों देशों के नेताओं ने अपनी चर्चा के दौरान बातचीत की थी और इस मुद्दे पर सहमती जताई थी. दोनों देशों के उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया. ग्रीस के प्रधानमंत्री ने क्लाइमेट चेंज पर एक्शन को लेकर भारत की लीडरशिप की तारीफ की.

ये भी पढ़ें- इंटरव्यू देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने मांगे 8 करोड़, अमेरिकी पत्रकार का चौंकाने वाला दावा

भारत-ग्रीक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि दोनों नेताओं ने भूमध्य सागर के साथ-साथ इंडो पैसिफिक में साझेदारी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया. ग्रीक पीएम ने भारत के नेतृत्व में इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में शामिल होने के ग्रीस के फैसले से भी अवगत कराया. पीएम मोदी ने भारत द्वारा किए जा रहे कार्यों और ग्रीस के साथ साझेदारी बनाने की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला. अगले साल भारत और ग्रीस के बीच कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ होगी, इसे मनाने के लिए भी दोनों देश एक एक्शन प्लान पर काम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क