कृषि महाविद्यालय का निदेशक शिक्षण ने किया दौरा- भारत संपर्क

0

कृषि महाविद्यालय का निदेशक शिक्षण ने किया दौरा

कोरबा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के निदेशक शिक्षण डॉ एस एस सेंगर का आगमन हुआ। डॉ सेंगर का आत्मीय स्वागत डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया। तत्पश्चात डॉ सेंगर को महाविद्यालय का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण में मुख्य रूप से महाविद्यालय में हो रहे गतिविधि विशेष कर उत्तर क्षेत्रीय खेल के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई एवं नए बनाए जा रहे खेल कूद मैदान से अवगत कराया गया। तत्पश्चात निदेशक शिक्षण के द्वारा कृषि महाविद्यालय में स्थित कंप्यूटर प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, मृदा विज्ञान प्रयोगशाला, कृषि कीट विज्ञान प्रयोगशाला, पैथोलॉजी प्रयोगशाला एवं मशरूम उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया गया। अनुसंधान प्रक्षेत्र में हो रहे गतिविधियों से भी रूबरू हुए एवं फार्म में उपस्थित पालतू गायों एवं फॉर्म का भी निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के क्रियाकलापों को देखकर निदेशक शिक्षण सन्तुष्ट हुए। निरीक्षण के दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ गौतम प्रसाद भास्कर डॉ रोशन भारद्वाज एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क