गेवरा परियोजना पहुंचे निदेशक तकनीकी, लिया जायजा- भारत संपर्क
गेवरा परियोजना पहुंचे निदेशक तकनीकी, लिया जायजा
कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक ने एसईसीएल की गेवरा परियोजना का दौरा किया। उनके साथ एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी) संचालन एवं परियोजना एवं परियोजना एन. फ्रैंकलिन जयकुमार और सीआईएल के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट योजना एवं परियोजना निगरानी) राजशेखर किन्नरा भी थे। दौरे के दौरान श्री घटक ने रलिया और नरईबोध में भूमि अधिग्रहण संबंधी मुद्दों, नरईबोध में डायवर्जन रोड विकास और पैच-वार ओबी हटाने और कोयला निष्कर्षण के माध्यम से 63 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीतियों सहित प्रमुख परिचालन और नियोजन पहलुओं की समीक्षा की। इस दौरान आरएलओएस संचालन, लक्ष्मण सर्किट, उपकरणों की दक्षता और उपयोग, और वर्तमान मानसून के मद्देनजर पंपिंग योजना पर भी चर्चा हुई।