निदेशक तकनीकी ने मानिकपुर खदान का लिया जायजा- भारत संपर्क
निदेशक तकनीकी ने मानिकपुर खदान का लिया जायजा
कोरबा। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार को एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की मानिकपुर ओसीएम में खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होने व्यू पॉइंट से माइन प्लान के जरिये खनन गतिविधियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दौरे पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपक पंड्या एवं तकनीकी सचिव निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) प्रवीण कुमार के साथ रहे।