मुख्य मार्ग पर बह रहा अस्पताल का निकला गंदा पानी,निर्माण…- भारत संपर्क

0

मुख्य मार्ग पर बह रहा अस्पताल का निकला गंदा पानी,निर्माण कार्य के चलते पानी की निकासी बाधित

कोरबा। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर ट्रॉमा सेंटर के समीप पिछले कई दिनों से अस्पताल से निकला गंदा पानी बह रहा है, जिससे पूरा रास्ता बदबूदार हो गया है। यह हालात मरीजों की परेशानी और भी बढ़ा रहे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों और परिजनों की आवाजाही होती है। इलाज की उम्मीद में आने वाले लोगों का कहना है कि हम अस्पताल तो सेहत के लिए आते हैं, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही गंदे पानी और बदबू से गुजरना पड़ता है। यह स्थिति बेहद कष्टदायक है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते पानी की निकासी बाधित हो गई है, जिसकी वजह से यह समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ सकता है। गंदगी और बदबू से जूझ रहे मरीजों और परिजनों ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से मांग की है कि तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएं और उनको राहत दिलाई जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क| Satta Sammelan Madhya Pradesh: सत्ता सम्मेलन एमपी का कल सजेगा मंच, CM मोहन … – भारत संपर्क| *कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद…- भारत संपर्क| तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, शोक में पुलिस परिवार- भारत संपर्क