जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क

0
जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क

जयरामनगर (मस्तूरी)। जयरामनगर गतौरा मंडल में भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक बैठक शनिवार को संपन्न हुआ। यह बैठक विशेष रूप से पार्टी के स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या , जयरामनगर मंडल प्रभारी राज्यवर्धन कौशिक, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, श्यामलालपटेल,दुर्गा पटेल, आशीष बाकरे, हरिश्चंद्र श्रीवास, तुलाराम शर्मा, धर्मेंद्र राठौर, सीटू चावला, रामानंद आनंद, दारा राठौर, श्याम खांडेकर,राजेंद्र बंसल, कमलेश साहू, सत्येंद्र बंजारे, रणजीत सिंह ठाकुर,हीरेंद्र पटेल,यशवंत गोस्वामी,प्रशांत यादव, शिव यादव, हेमंत कुर्रे, रामपाल पटेल,रवि श्रीवास,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत भारत माता और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और आगामी कार्य योजनाओं को लेकर गहन चर्चा की। जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने अपने संबोधन में कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा पार्टी की रीढ़ है, मान सम्मान के साथ उन्हें पार्टी के विचारों से जोड़ा जा सकता है, 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्म दिवस के दिन माल्यार्पण के साथ प्रबुद्ध जनों का संगोष्ठी का कार्यक्रम भी करना है अंबेडकर जयंती जी के पूर्व संध्या पर शिक्षण संस्थान हॉस्पिटल एवं सभी महापुरुषों के चबूतरो के आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आम जनता से सीधे जुड़ें और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाएं।

प्रभारी राज्यवर्धन कौशिक ने स्थापना दिवस पर पार्टी के इतिहास और विकास यात्रा की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज जिस मुकाम पर है, वह हमारे कार्यकर्ताओं के निरंतर परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहते हुए आगामी चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने को कहा

मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल ने कहा कि इस प्रकार की बैठकों से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है और संगठनात्मक मजबूती मिलती है। बैठक के अंत में वरिष्ठ भाजपा नेता रामानंद जी का सम्मान सलाम श्रीफल से किया रामानंद के सुपुत्र सत्य प्रकाश आनंद का चयन लैब टेक्नीशियन के पद पर हुआ है इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया..


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …