कोल अधिकारी कर्मियों के ड्रेस कोड को लेकर हुई चर्चा, कमेटी…- भारत संपर्क

0

कोल अधिकारी कर्मियों के ड्रेस कोड को लेकर हुई चर्चा, कमेटी की हुई पहली बैठक, विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति

कोरबा। कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों के अधिकारी, कर्मचारियों का ड्रेस कोड निर्धारित किए जाने गठित कमेटी की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक के दौरान वर्दी का रंग इत्यादि प्रस्तावित किया गया। इस पर चर्चा हुई कि जनरल अस्सिटेंड से सीआईएल के चेयरमैन तक का ड्रेस का रंग और क्वालिटी एक जैसी हो। पुरुष अधिकारी, कर्मचारी के लिए नेवी ब्लू पेंट, स्काई ब्लू शर्ट, महिला अधिकारी, कर्मचारी के लिए मेरून कलर की कुंर्ती, ब्लैक सलवार और दुपट्टा, साड़ी का मेरून बैक ग्राउंड बार्डर सहित, ब्लाउज ब्लैक प्रस्तावित किया गया है। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई, जिसमें ठेका श्रमिकों पर भी ड्रेस कोड लागू हो, इसके लिए निविदा की शर्तों में ही प्रावधान किया जाएगा। ड्रेस के लिए अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए। बाद में अधिकारी, कर्मी ड्रेस खरीद कर उसका बिल प्रस्तुत करें। प्रबंधन द्वारा कपड़े की खरीदारी न हो, अन्यथा क्वालिटी मेंटेन करना मुश्किल होगा। वर्दी के लिए वाशिंग एलाउंस का भी प्रावधान हो। ड्रेस का कपड़ा या रेडिमेड जैसा चाहे खरीद सकते है। कुछ खास कंपनी फेब्रिक का ही कपड़ा लेना होगा। दो सेट ड्रेस जूते मोजे के साथ, महिलाओं के लिए साड़ी या सूट व सेंडिल आदि के लिए रु. 10,500 रुपए साल में एक बार, वाशिंग एलाउंस 185 रुपए प्रति माह की बात प्रबंधन द्वारा कही गई है।
बॉक्स
अगली बैठक में लगेगी मुहर
कमेटी की अगली बैठक 7 अप्रेल को कोलकाता में प्रस्तावित है। उक्त बैठक में ड्रेस कोड का ड्राफ्ट फाइनल होकर बोर्ड में निर्णय के लिए भेजा जाएगा। कमेटी की पहली बैठक में एमसीएल के निदेशक (एचआर) केशव राव, निदेशक (एचआर) डब्ल्यूसीएल शरद पांडे, सीआईएल जीएम (एस एंड आर) कार्तिकयन, सीआईएल जीएम (एम एंड एम) मेमूद अली, जीएम वित्त एसईसीएल रोनटी बसु, गोउम बनर्जी, जीएम एचआर सीआईएल सहित यूनियन प्रतिनिधि के तौर पर सुजीत सिंह, रंजन बेहरा (बीएमएस), विनय सिंह (एचएमएस), अजय कुमार (एटक) मंतोष ताये (सीटू) उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…