इंदौर में लेडी टीचर की घिनौनी करतूत, छात्राओं के उतरवाए कपड़े, बनाया वीडियो… – भारत संपर्क

0
इंदौर में लेडी टीचर की घिनौनी करतूत, छात्राओं के उतरवाए कपड़े, बनाया वीडियो… – भारत संपर्क

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज.
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर की घिनौनी करतूत सामने आई है. आरोप है कि महिला टीचर ने पांच छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग की. मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है. फिलहाल इस मामले में छात्राओं की ओर से एक आवेदन पुलिस को दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है. पीड़ित छात्राएं शनिवार को मल्हारगंज थाने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा- सर हमें अपनी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाना है. पुलिस वाले उनकी बातें सुनकर हैरान हुए. उन्होंने छात्राओं के बैठाया. फिर पूरी बात जाननी शुरू की. तब छात्राओं ने बताया- हम रोजाना की तरह शनिवार को स्कूल गए तो टीचर जया पवार ने हमें रोक लिया.
छात्राओं ने क्या बताया?
ये भी पढ़ें

छात्राओं ने कहा- सर टीचर का कहना था कि हमारे पास मोबाइल है. हम उन्हें मना करती रहीं कि हमारे पास कोई मोबाइल फोन नहीं है. फिर भी उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. वो हमें दूसरे कमरे में ले गईं. यहां हमें कपड़े उतारने को कहा. हम टीचर की बात सुनकर चौंक गईं. हमने इसका विरोध भी किया. लेकिन वो नहीं मानीं. उन्होंने हमें खूब डांटा. मजबूरी में हमें कपड़े उतारने पड़े. इस दौरान महिला टीचर ने हमारा वीडियो भी बनाया.
सीसीटीवी की जांच
पीड़ित छात्राओं की बात सुनकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. फिर इस केस की जांच शुरू कर दी. पुलिस, शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल पहुंची. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू की गई है. अच्छे से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही जिस महिला टीचर पर छात्राओं ने आरोप लगाया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. महिला ने पुलिस को क्या बताया, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा कि दोष सही पाए जाने पर महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क