बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क

0
बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क
बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला देगा ये वीडियो

दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने बचाई बच्ची की जान

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, बरेली में उनके घर के पास खंडहर में उन्हें एक छोटी बच्ची मिली, जिसके चेहरे पर चोट भी है. खुशबू ने उस बच्ची को वहां से उठाया और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया.

वीडियो में खुशबू की मां बताती हैं कि उन्हें बच्ची के रोने की आवाज आ रही है, जिसके बाद वो उस बच्ची को देखने जा रही थीं. तभी खुशबू घर आ गईं और वो उस बच्ची के पास गईं. उनके घर के पास खंडहर में उन्हें वो बच्ची मिली, जो रो रही थी. वो उस बच्ची को अपने साथ लेकर आती हैं. वीडियो बना रहे शख्स को वो उस बच्ची का चेहरा दिखाने को कहती हैं, ताकि उस बच्ची की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें

बच्ची को ले गई पुलिस

खुशबू वीडियो में उस बच्ची के चेहरे पर लगे चोट भी दिखाती हैं और बताती है कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने बच्ची को मारा-पीटा है. वो वीडियो में ये भी कहती हैं, “कैसे किसी ने इस बच्ची को यहां छोड़ दिया. ऐसे माता-पिता पर धिक्कार है.” वो ये भी दिखाती हैं कि बच्ची को पुलिस ले गई.

कब तक चलेगा ये सब

वीडियो शेयर करते हुए खुशबू ने कैप्शन में लिखा, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. मुझे उम्मीद है बच्ची का अधिकारियों द्वारा ध्यान रखा जाएगा और नियमों के अनुसार आगे सबकुछ होगा. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. कृप्या हमारे देश में बच्चियों को बचाएं. कब तक चलेगा ये सब? मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि वो बच्ची सही हाथों में जाए और उसकी जिंदगी आगे बढ़े. जिसके भाग्य में जो होता है, अच्छा होता है. उस चीज को कोई नहीं बदल सकता.”

खुशबू ने ये भी कहा कि उन्होंने उस बच्ची का राधा नाम भी रख दिया है. खुशबू एक्स इंडियन आर्मी ऑफिसर हैं. अब वो बतौर फिटनेस कोच काम करती हैं. बच्ची के लिए उनकी दरियदिली देख इंटरनेट पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच की और बच्ची को पुलिस ने उसकी मां को सौंप दिया है. उसकी मां ने बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में बच्ची की गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी लिखवाई थी. उसी के आधार पर पुलिस ने बच्ची की मां को बुलाकर बच्ची को किया मां के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि बिहार की रहने वाली महिला बरेली जंक्शन से ट्रेन से बिहार जा रही थी. उसी समय एक युवक बच्ची को लेकर फरार हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव