श्रीलंका के साथ फिर बेईमानी, 15 दिनों में दूसरी बार खराब अंपायरिंग ने छीनी … – भारत संपर्क

थर्ड अंपायर ने फैसला पलटा तो नाराज श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदानी अंपायरों को घेर लिया.Image Credit source: AFP
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अंपायरों के बीच इन दिनों 36 का आंकड़ा दिख रहा है. कोच क्रिस सिल्वरवुड की टीम 15 दिनों के अंदर दूसरी बार खराब अंपायरिंग की शिकार हुई है, जिसने उससे फिर से जीत का मौका छीन लिया है. कुछ ही दिनों पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में नो-बॉल पर बवाल मचा था, जिसके कारण श्रीलंका को हार मिली थी और अंपायर के खिलाफ बयान देने के कारण टीम के कप्तान वानिंंदु हसरंगा पर बैन लगा था. अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में थर्ड अंपायर के चौंकाने वाले फैसले ने उससे जीत का मौका छीन लिया.
बांग्लादेश के सिल्हट में बुधवार 6 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की. हमेशा की तरह बांग्लादेश की धीमी और स्पिनरों की मददगार पिच पर बल्लेबाज परेशान दिखे. श्रीलंकाई टीम 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. उसके लिए कामिंडु मेंडिस (37), कुसल मेंडिस (36) और एंजेलो मैथ्यूज (32) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. स्कोर बड़ा नहीं था, ऐसे में श्रीलंका को शुरुआत में ही सफलता की जरूरत थी और चौथे ही ओवर में उसे वो राहत मिलती दिखी.
थर्ड अंपायर की बड़ी गलती
तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो की शॉर्ट गेंद पर सौम्य सरकार खेलने गए लेकिन बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. मैदानी अंपायर शरफुद्दौला ने उंगली उठाते हुए सरकार को आउट दे दिया. बांग्लादेशी ओपनर ने इस पर रिव्यू लिया और मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा. रिप्ले में दिखा कि गेंद जब बल्ले के करीब थी, तो स्नीकोमीटर पर स्पाइक यानी हरकत दिखी, जो बता रही थी कि गेंद बैट से लगी है.थर्ड अंपायर मसुदुर रहमान नजरिया इस पर सबसे अलग रहा.
ये भी पढ़ें
उनका मानना था कि गेंद और बैट के बीच में गैप था और स्नीकोमीटर पर दिखा स्पाइक किसी और वजह से आया है. थर्ड अंपायर ने ये फैसला पलट दिया और सौम्य सरकार को नॉट आउट करार दिया. इसने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चौंका दिया और जाहिर तौर पर वो भड़क गए. कई सारे खिलाड़ी मैदानी अंपायर के पास पहुंच गए और इस फैसले पर विरोध दर्ज कराने लगे. पवेलियन में बैठे श्रीलंकाई कोच सिल्वरवुड भी इस फैसले से भड़क गए लेकिन कोई भी कुछ नहीं कर सकता था.
बांग्लादेश की आसान जीत
सौम्य सरकार ने बड़ी पारी तो नहीं खेली और सिर्फ 26 रन बनाए लेकिन 7वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने लिट्टन दास के साथ 65 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. ऐसी शुरुआत का फायदा बांग्लादेश ने उठाया और 19वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर ये मैच आसानी से जीत लिया. उसके लिए कप्तान नजमुल हसन शांतो ने नाबाद 53 रन बनाए. इस तरह 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है.