पंपहाउस क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद- भारत संपर्क

0

पंपहाउस क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद

कोरबा। अटल आवास पंपहाउस क्षेत्र में पिछली रात्रि को गाली-गलौज के साथ मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। हंगामा होते देख आसपास के लोग सख्ते में आ गए। सीएसईबी पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। घटना में दो व्यक्तियों को सामान्य चोट आने की बात कही गई है।
सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल के पंपहाउस अटल आवास इलाके में गुरुवार की रात्रि 11.30 बजे के आसपास यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि शंकर राजवाड़े की रिपोर्ट पर संदीप गंधर्व के खिलाफ 294, 323, 506 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि मां से बात करने को लेकर दूसरे पक्ष ने गालियां दी और पीटने के साथ धमकाया। प्रकरण में मूल कारण अफेयर का संदेह होना बताया गया। मारपीट की घटना में राजवाड़े को चोटें आई। पुलिस के मुताबिक गंधर्व की ओर से भी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि राजवाड़े ने उससे दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। संबंधितों की रिपोर्ट पर मामला कायम किया गया है। उक्तानुसार आगे कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क