पैसों को लेकर विवाद, धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने साथियों संग मिलकर टोल कर्म… – भारत संपर्क

0
पैसों को लेकर विवाद, धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने साथियों संग मिलकर टोल कर्म… – भारत संपर्क

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मारपीट का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम ने देर रात सागर रोड स्थित मुगवारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. शालिग्राम उस वक्त एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर से बड़ामलहरा की ओर जा रहे थे. वहां टोल प्लाजा में उनकी टोलकर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई.
इसके बाद शालिग्राम ने साथियों संग मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला. फिर वहां से चले गए. बताया जा रहा है कि टोल देने को लेकर शालिग्राम की कर्मचारियों के साथ बहस हुई थी. पीड़ित टोलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद शालिग्राम गर्ग, जीतू तिवारी, लोकेश गर्ग और अन्य अज्ञात के खिलाफ गुलगंज थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
ये भी पढ़ें

एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम ने टोल की रकम अदा करने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ पहले बहसबाजी की. फिर बाद में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों को पीट डाला. अभी एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है. टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. साथ ही फोन नंबर के जरिए शालिग्राम की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही शालिग्राम और उनके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
विवादों से है शालिग्राम का पुराना नाता
उल्लेखनीय है कि पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई मारपीट सहित अन्य विवादों में रह चुके हैं. गांव के ही एक व्यक्ति का जातीय अपमान व मारपीट की थी. उस मामले में भी प्रकरण दर्ज हुआ था और जेल गए थे. एक बार फिर उनका विवाद सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस संबंध में फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री का कोई बयान सामने नहीं आया है.
(रिपोर्ट- प्रदीप सिंह/छतरपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क