*जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4…- भारत संपर्क

0
*जशपुर जिले में पंचायत चुनाव पर विवाद, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जशपुर जिले में द्वितीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।क्षेत्र क्रमांक 4 मनोरा के जिला पंचायत सदस्य पद को लेकर प्रत्याशी श्याम लाल भगत ने चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए पुनः मतगणना की मांग की है। शुक्रवार की शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार श्याम लाल भगत ने दावा किया है कि वह 21 फ़रवरी की सुबह तक 1000 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन शाम होते-होते शांति भगत को 40-50 वोटों से विजयी बताया गया। उन्होंने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन सौंपा है।

मतगणना में अनियमितता का आरोप

श्याम लाल भगत ने बताया कि मतगणना के दौरान कई बूथों पर बिजली नहीं थी, जिससे मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च के सहारे वोटों की गिनती की गई। उनका कहना है कि इस स्थिति में गलत गणना होने की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि दिन के उजाले में दोबारा मतगणना कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इस विवाद को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। प्रशासन ने फिलहाल प्रत्याशी की शिकायत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की उम्मीद की जा रही है।
IMG 20250222 WA0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क