*बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क

0
*बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क

बगीचा। किसानों की आय दोगुनी करने और खेती को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से शासकीय उद्यान रोपणी बुढ़ाडांड, बगीचा में रविवार को आलू बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 40 किसानों को प्रति एकड़ 8 क्विंटल आलू बीज का वितरण किया गया।

किसानों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। किसानों ने कहा कि सरकार की योजनाओं से खेती का स्वरूप बदल रहा है और समय पर बीज मिलने से उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

“किसान खुशहाल तो प्रदेश खुशहाल” – अरविंद गुप्ता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और खुशहाल बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा –

> “माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को उन्नत बीज, आधुनिक कृषि तकनीक और योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रही है। किसान खुशहाल होंगे तो प्रदेश भी खुशहाल होगा।”

किसानों में खुशी की लहर

बीज वितरण पाकर किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों ने कहा कि आलू उत्पादन से उनकी आय में निश्चित ही वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने सरकार और उद्यान विभाग के इस प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम में रहे अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी

इस अवसर पर जनपद सदस्य चंद्रिका पैकरा, बुढ़ाडांड सरपंच, उद्यान अधीक्षक केशवनन्द सिदार, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पिंगल कुजूर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

बॉक्स न्यूज़

🟤 मुख्यमंत्री का विज़न

किसानों की आय दोगुनी करना

खेती को आधुनिक तकनीक से जोड़ना

हर किसान को आत्मनिर्भर बनाना

🟤 कार्यक्रम की खास बातें

40 किसानों को आलू बीज का वितरण

प्रति एकड़ 8 क्विंटल बीज का प्रावधान

क्षेत्र में आलू उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क| *बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क