जिला स्तरीय सलाहकार समिति DLCC की बैठक आयोजित बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
जिला स्तरीय सलाहकार समिति DLCC की बैठक आयोजित बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने की। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक साख योजना की समीक्षा की गई तथा केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए, सभी बैंकों को इस दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के सुदूर क्षेत्रों में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की सभी वित्तीय और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि वित्तीय समावेशन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं और शाखा विस्तार एवं मोबाइल बैंकिंग सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करें।बैठक में  SBI, यूनियन बैंक,  HDFC सहित विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित शाखाओं एवं उनकी उपलब्धियों की भी समीक्षा की गई। पामेड़ स्थित ग्रामीण बैंक शाखा द्वारा एक माह में 1500 से अधिक नए खाते खोले जाने की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने शाखा प्रबंधक को प्रोत्साहित किया और इसे अन्य बैंकों के लिए अनुकरणीय बताया।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बैठक का उद्देश्य वित्तीय योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा करना, बैंकों एवं प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना और आगामी कार्ययोजना पर मार्गदर्शन प्राप्त करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…