करतला में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 13 मई को, बड़ी…- भारत संपर्क

करतला में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 13 मई को, बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता होंगे शामिल
कोरबा। करतला में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली 13 मई को निकाली जाएगी। शाम 4 बजे रैली जनपद पंचायत कार्यालय करतला से प्रारंभ होकर सद्भावना भवन करतला तक जाएगी। वहां कांग्रेस नेताओं द्वारा आम सभा को संबोधित किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी 40 दिवसीय राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत एक जिला स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह अभियान मोदी सरकार द्वारा संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों, प्रतिशोध की राजनीति, आर्थिक कुप्रबंधन और सामाजिक न्याय के हनन के विरुद्ध एक सशक्त जन आंदोलन है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों की आवाज़ को बुलंद करना, ज़मीनी स्तर की चिंताओं को सामने लाना और संविधान में निहित मूल्यों की पुनः पुष्टि करना है। कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संविधान की रक्षा हेतु अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे। रैली में सुश्री जारिता लैतफलांग प्रभारी सहसचिव छत्तीसगढ़, डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, ज्योत्सना महंत सांसद , जयसिंह अग्रवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री बोधराम कंवर पूर्व विधायक शामिल होंगे। जिला स्तरीय रैली के सफल संचालन हेतु व्यवस्था समिति बनाई गई है, जिसमें फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर,श्यामलाल कंवर पूर्व विधायक,पुरुषोत्तम कंवर पूर्व विधायक,मोहित राम केरकेट्टा पूर्व विधायक,हरीश परसाई, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल,देवेंद्र राठिया,राजकिशोर प्रसाद, दुलेश्वरी सिदार, प्रशांत मिश्रा,श्याम सुंदर सोनी,राज जायसवाल, हर्षित देवी,मधुसूदन दास,प्रमोद राठौर, श्रीमती प्रभा तंवर, त्रिवेणी राठिया, श्रीमती लता कवर, तनवीर अहमद, श्रीमती उषा तिवारी, रजनीश तिवारी, रतन मित्तल, शेख इस्तीयाक, विकास सिंह, शिवम राय, मनमोहन राठौर, राकेश पंकज, संतोष देवांगन, आशीष गांगुली, अशोक सिंह शैलेंद्र राय, गणेश राम राठिया, मानसिंह राठिया, चनेशराम राठिया, अहमद हुसैन, सहेत्तर वर्मा, जोतराम राठिया, सुंदर राठिया, प्रकाश दास महंत, अजीज खान, दीनानाथ राठिया, मालिक राम राठिया, अंकित राय, मुकेश राठिया सहित जिला सदस्य, जनपद सदस्य सरपंच, पंच, पार्षद एवं कांग्रेसजन शामिल हैं। रैली की तैयारी में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गण अजीत दास महंत, दौलत राठिया, श्रीमती हरकुमारी बिंझवार, यशवंत लाल, पुष्पेंद्र शुक्ला, गोरेलाल यादव, बच्चन सायं कोरार्म, टीकाराम मनहर, दिलीप सिंह, राजीव लखन, अजमेर सिंह, रामपुर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष, श्रवण राठिया, विरेन्द्र चंदन, रामायण मंझवार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण जुटे हुए हैं।