जिला पंचायत के तत्वाधान मे बिहान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय…- भारत संपर्क

0

जिला पंचायत के तत्वाधान मे बिहान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन

कोरबा। जिला पंचायत कोरबा के तत्वाधान में बिहान योजना अंतर्गत 8 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी 5 जनपद में से जनपद कोरबा, कटघोरा, करतला, पाली एवं पोडीउपरोड़ा के बैंकों से कुल 121 व्यक्तिगत महिला उद्यमीयों को 130.30 लाख का उद्यम ऋण की स्वीकृति प्रदाय किया गया एवं 11 उद्यमी को 10.40 लाख की राशि वितरण किया गया। वही उक्त जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमे कोरबा जनपद पंचायत में 38.10 लाख, 35 उद्यमी, कटघोरा जनपद पंचायत में 22.20 लाख, 20 उद्यमी, करतला जनपद पंचायत में 23 लाख, 19 उद्यमी, पाली जनपद पंचायत में 26 लाख, 26 उद्यमी, एवं पोड़ीउपरोड़ा जनपद पंचायत में 21 लाख, 21 उद्यमी को स्वीकृत किया गया। वही इस अवसर पर जिला स्तर से सा-धन संस्था के डीएच प्रणव देवांगन, जनपद से सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, एरिया कोऑर्डिनटर एवं अन्य जनपद स्तरीय NRLM स्टाफ के सहयोग से तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, स्टेट बैंक कोरबा के मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वही यह आयोजन महिलाओं की आर्थिक प्रगति और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महातपूर्ण कदम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…