छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ जिला बिलासपुर के जिला अध्यक्ष…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री बलराम पांडे जी के सेवानिवृत्ति होने के उपरांत विगत दिवस शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेंद्र नगर में आयोजित हुई जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमतरी विकासखंड बिल्हा के व्याख्याता डॉक्टर प्रदीप निर्णेजक को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष जिला बिलासपुर के पद पर निर्वाचित किया गया।
जिलाध्यक्ष के लिए नाम का प्रस्ताव पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बलराम पांडे जी के द्वारा किया गया।
डॉ प्रदीप निर्णेजक तहसील का बिल्हा के अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कुशलता पूर्वक निभा चुके हैं। इनकी नियुक्ति से छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी। डॉ प्रदीप निर्णेजक साहित्यकार, कलाकार, रचनाकार, एवं अनेकों सामाजिक एवं साहित्यिक संगठनों से जुड़े हुए व्यक्तित्व के धनी मिलनसार वह हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं। छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती लोक कला एवं संस्कृति को जीवंत बनाए रखना डॉक्टर उग्रसेन कन्नौजे की रासलीला मंडली के प्रमुख अभिनय करता है।
बधाई देने वालों में पूर्व प्रांत अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, प्रांत अध्यक्ष सुनील कौशिक, संगठन मंत्री के़ बैरागी ,पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यानंद साहू, बलराम पांडे, भूषण पांडे, डॉक्टर उग्रसेन कन्नौजे, तखतपुर से बल्लभ रजक, दिनेश पांडे, जिला सचिव जय वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद साहू,
बिलासपुर शहर से के एल गुप्ता, रामसेवक कौशिक, प्रहलाद साहू, विजय पांडे,
श्रीमती आशा लता चौहान उप प्रांताध्यक्ष ,श्रीमती चंद्रकला शर्मा प्रांतीय मंत्री ,श्रीमती उज्जवल चंदा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिलासपुर श्रीमती शांति सोनी, श्रीमती किरण मुले जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नूतन महिलांग उपाध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी माल्या जिला प्रवक्ता अनूपा श्रीवास अध्यक्ष तखतपुर विकासखंड आदि ने प्रसन्नता करते हुए डॉक्टर प्रदीप को बधाई दी है।
डॉ प्रदीप निर्णेजक जीके जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्राम निर्मलकर जी ने कहा कि जिला बिलासपुर का संगठन मजबूत होगा जिससे राष्ट्र हित, समाज हित, शिक्षा हित, छात्र हित, वह शिक्षक हित में कार्यों को गति मिलेगी।