स्टेडियम से लेकर सीएसईबी चौराहा तक बनाया जा रहा डिवाइडर, सडक़…- भारत संपर्क

0



स्टेडियम से लेकर सीएसईबी चौराहा तक बनाया जा रहा डिवाइडर, सडक़ किनारे से हटाया जा रहा बेजा कब्जा

कोरबा। समस्या को देखते हुए अब स्टेडियम से लेकर सीएसईबी चौराहा वाले मुख्य मार्ग पर रोड डिवाइडर की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास में सडक़ को घेर कर रखे गए कबाडऩुमा वाहनों और अन्य अवरोधक को हटाने की कार्रवाई की गई। लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इस इलाके में मुख्य सडक़ के काफी हिस्से को कब्जा लिया गया है और यहां पर ब्रेकडाउन गाडिय़ों के अलावा कई तरह से अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसी स्थिति में सामान्य आवागमन को लेकर दिक्कतें पैदा हो रही है। कई बार ऐसे मामलों में ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की ओर से कार्रवाई भी की गई, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस रहे । इसलिए समस्या के स्थाई समाधान के लिए इस रास्ते पर रोड डिवाइडर की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई और इस पर काम शुरू कर दिया गया। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, ट्रांसपोर्ट नगर जोन कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर सहित अन्य ने शुरुआती दिवस को इस काम का जायजा लिया। बताया गया कि रोड डिवाइडर के निर्माण पर नगर पालिक निगम के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं । सीमित अवधि में इस काम को पूरा किया जाना है। कहा जा रहा है कि इस मार्ग पर रोड डिवाइडर बन जाने से वाहनों को आने-जाने में अलग-अलग विकल्प मिलेंगे और पहले की तरह अनावश्यक परेशानियां पेश नहीं आएगी। वाहनों के सुचारू संचालन से इस रास्ते पर पहले जैसी तस्वीर भी पेश नहीं आएगी जैसा कि यहां पर ब्रेकडाउन वाली गाडिय़ों को खड़ी करने के साथ और दूसरी अनुपयोगी सामग्रियों को रख दी जाती थी। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर ऐसी कोई हरकत होती है तो उसे पर त्वरित कार्रवाई भी होगी। दूसरी ओर कोरबा शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था से जुड़ी शिकायत दूर करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। 2 दिन में ट्रांसपोर्ट नगर, राताखार बायपास और सीएसईबी रोड पर अभियान चलाते हुए दुपहिया चार पहिया और भारी वाहनों पर एक्शन लिया गया, जिन्हें अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया गया था। ऐसी गाडिय़ों को लॉक करने के साथ पेनाल्टी की गई।

Loading






Previous articleतेज धूप छुड़ा रहा लोगों के पसीने, रुला रही बिजली, बार बार बिजली गुल होने से बढ़ी परेशानी
Next articleहाथियों ने भटगांव में डाला डेरा, चिंघाड़ से गूंज रहे जंगल,39 हाथियों के झुंड ने रौंदी मूंगफली की फसल, हाथियों ने भटगांव जंगल में डाला डेरा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: उसे क्रिस गेल बना देगा…अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देंगे युवराज… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Results 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट…| *breaking jashpur:- नाबालिग बालिका ने टांगी से वार कर अपने पिता की कर दी…- भारत संपर्क| पाकिस्तान मुर्दाबाद था और रहेगा… जब फिल्मों ने दिखाया आतंकवाद का खौफनाक चेहरा – भारत संपर्क| सीएमएआई के साथ हुआ एमओयू, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …