दिव्यांशी बत्रा बनीं फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश, लुक्स से उड़ाती हैं होश |…

0
दिव्यांशी बत्रा बनीं फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश, लुक्स से उड़ाती हैं होश |…

मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने का सपना रखने वाली हर लड़की की पहली सीढ़ी ज्यादातर ब्यूटी कॉन्टेस्ट से होकर ही गुजरती है और इसी सपने के सच करने के लिए हर साल देश में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाता है. इस साल भी देश भर की ब्यूटी डीवा इस कॉन्टेस्ट के ऑडिशन के लिए पहुंची थीं. फिलहाल दिव्यांशी बत्रा फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2024 चुनी गई हैं.

60 सालों से फेमिना मिस इंडिया का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें न सिर्फ ब्यूटी बल्कि ब्रेन का भी खेल होता है और जिसमें इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन होता है, उसे फाइनल में चुना जाता है. ऑडिशन के बाद फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए कंटेस्टेंट चुनी जा रही हैं तो वहीं दिव्यांशी को फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2024 के खिताब से नवाजा गया है.

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं दिव्यांशी

दिव्यांशी बत्रा डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और लाइफस्टाइल, फैशन, स्किन केयर, फूड्स से जुड़ा कंटेंट क्रिएट करती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दिव्यांशी बत्रा की लंबी फैन फॉलोइंग है. दिव्यांशी ने नॉर्थ जो ऑडिशन में दिल्ली और उत्तर प्रदेश को रिप्रेजेंट किया है.

फैशनेबल लुक्स में शेयर करती हैं पोस्ट

दिव्यांशी बत्रा यूजर बेस कंटेंट क्रिएट करने के अलावा अक्सर खूबसूरत लुक्स में पिक्स शेयर करती रहती हैं. एथनिक आउटफिट्स से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस तक में दिव्यांशी बत्रा लाजवाब स्टाइल में नजर आती हैं. उनका हर एक लुक किसी मॉडल से कम नहीं होता है.

दिव्यांशी बत्रा को राज्य स्तर पर फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2024 चुन लिया गया है और ये इस प्रतियोगिता का पहला पड़ाव है. इसके बाद पूरे देश से अलग-अलग राज्यों की लड़कियां एक मंच पर अपनी प्रतिभा से एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bobby Darling Struggle Story: तुम्हें पैसे भी दें और रोल भी? लड़का से लड़की बनीं… – भारत संपर्क| 53 गांव-24 वार्ड डूबे, 80 नावें सड़कों पर चल रहीं, 12000 लोग बेघर… वाराणस… – भारत संपर्क| 45000 क्षमता, VIP गैलरी, फिटनेस सेंटर… बिहार के राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट…| Flipkart या Amazon, कहां मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 16? – भारत संपर्क| जनऔषधियों की कीमतों में कटौती पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क