हर्षोल्लास संग मनाई गई दीपावली, घर-घर जले खुशहाली के दीप,…- भारत संपर्क

0

हर्षोल्लास संग मनाई गई दीपावली, घर-घर जले खुशहाली के दीप, जमकर हुई आतिशबाजी, घर आंगन में बनाई गई आकर्षक रंगोली

 

कोरबा। जिलेभर में दीपावली पर्व हर्षोल्लास संग मनाया गया। घर-घर खुशहाली के दीप जले। युवाओं और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी छोड़ी। देर शाम से आसमान सतरंगी नजर आया। महिलाओं ने घरों में आकर्षक रंगोली सजाने के साथ ही लजीज पकवान भी बनाए। शुभ मुहूर्त में घर-दुकानों में विधि विधान संग मां लक्ष्मी का पूजन कर परिवार एवं समाज के लिए मंगलकामना की गई। दीपक संग इलेक्ट्रॉनिक झालरों की रोशनी के बीच हर तरफ उजियारा नजर आया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस टीमें लगातार गश्त करती रहीं। दमकल टीम भी किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहीं। हालांकि जिलेभर में किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आने पर सभी ने राहत की सांस ली। संपन्नता, भव्यता उत्साह एवं उमंग का पर्व दीपावली जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने घरों को आकर्षक रूप से सजाया फिर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर धन-वैभव एवं सुख समृद्धि की कामना की। प्रकाश पर्व को लेकर बाजारों में सुबह से ही काफी रौनक दिखी और लोग दीप, मोमबत्ती, पूजन सामाग्री, फूल-माला और घरों को सजाने की सामग्री खरीदने में मशगूल दिखे। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में था जिन्हें अपने अपने अभिभावकों के साथ पटाखे की खरीददारी करते हुए देखा गया। इसके अलावे घर की बच्चियों ने भी अपने अपने घरों के दरवाजों को आकर्षक रूप से रंगोलियों से सजाया और पूजा कर संपन्नता, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। अधिकांश घरों में पारम्परिक दीप के साथ-साथ इलेक्ट्रिक डेकोरेशन भी देखने को मिला। शहर एवं गांव के हर घर सजे-संवरे दिख रहे थे। संध्या ढलने के बाद शुरू हुआ आतिशबाजियों का दौर देर रात तक जारी रहा। दीपावली के उत्साह ओर उमंग में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क