Diwali Gift: दिवाली पर देना है गिफ्ट? ये साउंड वाले गैजेट्स बनेंगे पहली पसंद – भारत संपर्क

0
Diwali Gift: दिवाली पर देना है गिफ्ट? ये साउंड वाले गैजेट्स बनेंगे पहली पसंद – भारत संपर्क
Diwali Gift: दिवाली पर देना है गिफ्ट? ये साउंड वाले गैजेट्स बनेंगे पहली पसंद

दिवाली गिफ्ट

Diwali Gift: दिवाली में अब एक हफ्ता भी नहीं बचा है. लोगों ने दोस्त, बहन, भाई और माता-पिता को गिफ्ट देने के लिए खरीदारी शुरू कर दी है. बाजार में बहुत सारे गिफ्ट ऑप्शन होने की वजह से अक्सर गिफ्ट खरीदने से पहले संशय बना रहा है की आखिर क्या खरीदा जाए.

इसी लिए हम आपके लिए कुछ साउंड वाले गैजेट्स की जानकारी लेकर आए हैं. ये सभी गैजेट्स यूज करने में तो फ्रेंडली हैं, साथ ही इनकी कीमत भी आपके बजट में है. इन साउंड गैजेट्स में इयरबड्स, हेडफोन, स्पीकर और नेकबैंड मौजूद हैं.

BTW100 Khrome+ ईयरबड

ये ईयरबड मैटेलिक केस में आती हैं और इनकी प्राइस 949 रुपए है. Khrome+ ईयरबड कुछ इस तरीके से डिजाइन की गई है जो सभी के कान में आसानी से फिट हो जाती हैं. इन ईयरबड में 13 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी है. साथ ही ईयरबड में HD साउंड क्वालिटी, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, लो लेटेसी गेमिंग मोड और टर्बो वोल्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें

ATOMIK Grab 20W पोर्टेबल बूमबॉक्स

ट्रेन और बस में ट्रैवल करते हैं या फिर आउडोर जगह में पिकनिक मनाते हैं तब लाउड म्यूजिक सुनने का मन करता है तो ये पोर्टेबल बूमबॉक्स आपके बहुत काम आ सकता है. Blaupunkt का ये बूमबॉक्स केवल 1299 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसमें 20W का स्पीकर मिलता है. जिससे हाई क्वालिटी HD ऑडियो मिलता है. इस पोर्टेबल बूमबॉक्स में 2000 mAh की बैटरी दी गई है जो आपको कई घंटे तक म्यूजिक सुनने में मदद करती है.

SBW100 PRO+ 2.1 साउंडबार

इस दिवाली घर में पार्टी का रंग जमाना है तो आपको Blaupunkt का ये साउंडबार खरीदना चाहिए. ये साउंडबार केवल 3999 रुपए में खरीदा जा सकता है. SBW100 PRO+ 2.1 साउंडबार में आपको डीप बास मिलता है. कंपनी ने इस साउंडबार की डिजाइन काफी अट्रैक्टिव दी है जो आपको पसंद आएगी.

BTW300 ANC Moksha ईयरबड

अमेजन पर इस ईयरबड पर आपको 77 फीसदी की छूट मिल रही है, जिससे आप इस ईयरबड को केवल 2999 रुपए में खरीद सकते हैं. Blaupunkt की ये ईयरबड यूज करने में काफी कंफर्टेबल हैं और इसमें आपको ANC फीचर मिलता है जो गेमिंग और मूवी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क| 8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| YouTube पर मिलेंगे Instagram वाले फीचर, अब होगा फायदा – भारत संपर्क