डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…

0
डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…
डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न; कटिहार में दिल दहलाने वाला हादसा

डीजे गाड़ी के नीचे दबने से दो लोगों की मौत (AI जनरेटेड फोटो )

बिहार के कटिहार में डीजे के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में करीब 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान पूर्णिया जिला के चंपानगर मसूरिया के रहने वाले जगन ऋषि और अर्जुन ऋषि के रूप में हुई हैं.

घटना के संबंध में मृतक जगन ऋषि की पत्नी यशोदा देवी ने बताया कि उसके भाई की शादी हैं, जिसमें भाग लेने के लिए वे लोग महिनाथपुर के बल धीमा गांव गए हुए थे. शादी में पूजा करने के लिए सभी लोग बहेलिया स्थान मंदिर जा रहे थे. आगे-आगे डीजे की गाड़ी चल रही थी. वही उसके पीछे बच्चे और महिलाएं डांस कर रही थी. तभी अचानक डीजे गाड़ी बैक गियर में आने लगी और 7 से 8 लोगो को अपने चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गई.

दो लोगों की दर्दनाक मौत

जिससे नीचे दबने से जगन ऋषि(27) और अर्जुन ऋषि(48) की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने किसी तरह सभी को डीजे गाड़ी के नीचे से निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 5 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. घटना के बाद से ही नया टोला का रहने वाली डीजे चालक धीरेंद्र कुमार मौके से फरार है. गांव मे मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

मृतक अर्जुन ऋषि दूल्हा का जीजा था. घटना के बाद शादी की खुशियां मातमी सन्नाटा में पसर गई है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जगन और अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव