शोर मचाने वाले डीजे संचालक के डीजे उपकरण जप्त — भारत संपर्क
कुछ लोगों को लगा कि कोलाहल अधिनियम केवल गणेश और दुर्गा उत्सव तक ही सीमित है, इसलिए वर्तमान समय को निरापद समझकर डीजे संचालक निर्भीक होकर फुल साउंड में डीजे बजा रहा था।
गुरुवार को बिलासपुर में बिलासा दाई की जयंती पर रैली निकली थी । पचरी घाट के पास साईं जोन डीजे संचालक द्वारा बड़े-बड़े साउंड बॉक्स एमप्लीफायर लगाकर तेज आवाज में गाने और म्यूजिक बजाए जा रहे थे, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो साउंड बॉक्स, एमप्लीफायर ,डीजे सेटअप जप्त कर लिया। इस मामले में चांटीडीह रपटा चौक निवासी डीजे संचालक शुभम देवांगन के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Post Views: 12