BHU से फ्री में करें 15 कोर्स, नहीं लगेगा एक भी रुपया, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन…

0
BHU से फ्री में करें 15 कोर्स, नहीं लगेगा एक भी रुपया, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन…
BHU से फ्री में करें 15 कोर्स, नहीं लगेगा एक भी रुपया, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

SWAYAM, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है.Image Credit source: iitbhu

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी ने 2024 सत्र के लिए SWAYAM के लिए 15 नए कोर्स विकसित किए हैं. SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जो शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों – पहुंच, समानता और गुणवत्ता – को हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, BHU के कोर्स 22 जुलाई से शुरू होंगे.

BHU के फैकल्टी मेंबर्स ने स्टूडेंट्स की जरूरत को ध्यान में रखकर नए कोर्स को डिजाइन किया है. नए कोर्से में स्टूडेंट्स को मेनेजमेंट, कॉमर्स , साइंस, मेडिकल, सोशल साइंस और फिलोसोफी समेत अन्य विषयों को पढ़ाया जाएगा. SWAYAM के माध्यम से दिए जाने वाले पाठ्यक्रम मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं.

BHU ने शुरू किए ये कोर्स

पाठ्यक्रमों की अवधि 4 से 12 सप्ताह के बीच है. जैसे – 19 अगस्त से शुरू होने वाले ‘मराठी भाषा परिचय’ 4 हफ्तों का प्रोग्राम होगा. वहीं, ‘जापानी टेक्सट और ग्रामर’ कोर्स 8 हफ्ते तक चलेगा. ‘भूविज्ञान के मूल सिद्धांत’ जैसे कोर्स 12 हफ्ते लंबे चलेंगे. BHU के नए कोर्स की तारीख कुछ इस तरह है. कोर्स की पूरी जानकारी के लिए bhu.ac.in यहां जाए.

  • भूविज्ञान के मूल सिद्धांत – 22 जुलाई – 12 सप्ताह
  • टॉक टाइम जर्मन – 22 जुलाई – 12 सप्ताह
  • ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप और इकोनॉमिक्स – 22 जुलाई – 12 सप्ताह
  • प्रबंधन के सिद्धांत – 22 जुलाई – 12 सप्ताह
  • क्लासिकल मैकेनिक्स – I – 22 जुलाई – 12 सप्ताह
  • जापानी पाठ और व्याकरण – 1 – 19 अगस्त – 8 सप्ताह
  • लाइब्रेरी ऑटोमेशन और नेटवर्किंग – 19 अगस्त – 8 सप्ताह
  • डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी – 19 अगस्त – 8 सप्ताह
  • रेडिएशन फिजिक्स – 19 अगस्त – 8 सप्ताह
  • डिजिटल लॉजिक और सर्किट सिमुलेशन – 19 अगस्त – 8 सप्ताह
  • मराठी भाषा परिचय 1 – 19 अगस्त – 4 सप्ताह

कैसे करें BHU-SWAYAM कोर्स के लिए अप्लाई, कितने अंकों पर मिलेगा सर्टिफिकेट?

इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहले स्टूडेंट्स को swayam.gov.in पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. जिन लोगों का पहले से अकाउंट है, वो अपने आईडी पासवर्ड से लॉगइन करेंगे. लॉगइन करने के बाद, आप ‘All Courses’ पर क्लिक करके मौजूदा पाठ्यक्रमों को देख सकते हैं. पसंदीदी कोर्स पर क्लिक करने के बाद ऊपर ‘Join’ बटन दबाकर आप कोर्स में शामिल हो सकते हैं. कोर्स कब शुरू होगा, कितना लंबा चलेगा, क्या पढ़ाया जाएगा, एग्जाम कब होगा आदि जानकारी swayam वेबसाइट पर उपलब्ध है.

कोर्स को सफलता से पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. सर्टिफिकेट उन्हें दिया जाएगा जिन्होेने कोर्स में तय औसत असाइनमेंट स्कोर और परीक्षा स्कोर हासिल किया हो. यदि 2 मानदंडों में से एक भी पूरा नहीं होता है, तो आपको प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा.

प्रमाणपत्र में आपका नाम, फोटो और अंतिम परीक्षा में प्राप्तांक के साथ ब्रेकअप होगा. इसमें BHU और INI का लोगो होगा. सफल स्टूडेंट्स को केवल ई-प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा. हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क