‘तुरंत करें KYC वरना फोन नंबर हो जाएगा बंद’, फंसा देगा ऐसा कॉल या मैसेज, यहां… – भारत संपर्क

0
‘तुरंत करें KYC वरना फोन नंबर हो जाएगा बंद’, फंसा देगा ऐसा कॉल या मैसेज, यहां… – भारत संपर्क
'तुरंत करें KYC वरना फोन नंबर हो जाएगा बंद', फंसा देगा ऐसा कॉल या मैसेज, यहां करें शिकायत

फोन KYC स्कैम को लेकर TRAI ने जारी की चेतावनी.Image Credit source: DALL.E AI/Mohd Jishan/TV9

TRAI Complaint: क्या आपके पास किसी सरकारी कर्मचारी की तरफ से मोबाइल नंबर वेरिफेकशन का कॉल आया है? साइबर अपराधियों ने मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाने का ये नया हथकंडा बनाया है. आपको फोन नंबर की KYC पूरी करने के लिए कहा जाता है. केवाईसी पूरी करने के लिए स्कैमर्स एक URL लिंक भेजते हैं. इस तरह आपको निशाना बनाया जाता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक चेतावनी जारी की है. ट्राई ने साफ किया कि वो ऐसे कॉल या मैसेज नहीं भेजती है.

टेलीकॉम रेगुलेटर लोगों के मोबाइल फोन पर SMS भेजा है, और ऐसे स्कैम के लिए आगाह किया है. साइबर ठग ट्राई का नाम लेकर लोगों को कॉल करते हैं, और उन्हें फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए कहते हैं. लोगों को डराया जाता है कि अगर KYC पूरी नहीं की तो मोबाइल नंबर बंद हो सकता है. इस तरह मासूम लोगों को शिकार बनाया जाता है.

TRAI ने भेजा ये SMS

ट्राई ने लोगों के पास SMS भेजा, जिसमें लिखा है, “ट्राई मोबाइल नंबरों के सत्यापन/डिस्कनेक्शन/गैरकानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए कभी भी कोई संदेश या कॉल नहीं भेजता है. ट्राई के नाम से आने वाले ऐसे मैसेज/कॉल से सावधान रहें. ट्राई से होने का दावा करने वाले किसी भी कॉल या संदेश को संभावित रूप से धोखाधड़ी माना जाना चाहिए.”

ये भी पढ़ें

आधार और ट्राई का नाम लेकर ठगी

कई बार साइबर ठग लोगों को कॉल करके बोलते हैं कि उनके आधार का इस्तेमाल करके सिम कार्ड लिया गया है. इस सिम का गैरकानूनी कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे लोग डर जाते हैं, और उनके जाल में फंस जाते हैं. ट्राई ने साफ किया कि वो इस तरह लोगों को ना तो कॉल करता है और ना ही मैसेज भेजता है.

यहां करें शिकायत

इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए. ट्राई ने कहा कि ऐसे मैसेज या कॉल से प्रभावित होने वाले लोग नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर भी जानकारी दे सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क