बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन…


जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज हो गई है. गुरुवार को पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई थी, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा कि महागठबंधन का जो हाल लोकसभा में हुआ था वही बिहार विधानसभा चुनाव में होने वाला है. उन्होनें कहा कि महागठबंधन की बैठक तो हुई लेकिन नेता नहीं चुना गया, केवल कोऑर्डिनेटर चुना गया है. यह बताता है कि महागठबंधन में सीएम पद के कई दावेदार हैं. मांझी ने बंगाल हिंसा के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार बताया.
बता दें कि गुरुवार को RJD कार्यालय पर INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें सभी दलों के चार-चार प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में समन्वय समिति बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में तय हुआ कि समन्वय समिति में सभी छह दलों के दो-दो प्रतिनिधि होंगे. साथ ही इस समिति का अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. चुनाव रणनीति से लेकर सीट बंटवारा और सीएम चेहरे सहित तमाम फैसले समन्वय समिति लेगी. साथ ही प्रदेश की तरह जिला व प्रखंड स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जाएगी.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा?
पटना हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, तेजस्वी यादव भले ही ख्याली पुलाव पकाते रहे, लेकिन उनके नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं बनने वाली है. महागठबंधन की बैठक तो हुई लेकिन नेता नहीं चुना गया, केवल कोऑर्डिनेटर चुना गया है. यह बताता है कि महागठबंधन में सीएम पद के कई दावेदार हैं. INDIA का वही हाल बिहार विधानसभा चुनाव में होगा जो लोकसभा में हुआ था.
एनडीए नीतीश के नेतृत्व में लडे़गी चुनाव
मांझी ने आगे कहा की नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार विधानसभा की 225 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. यह बात केंद्रीय अमित शाह जी के अलावा अन्य लोग कई बार कह चुके हैं. 2025 में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
बंगाल हिंसा के लिए ममता जिम्मेदार- मांझी
बंगाल हिंसा पर माझी ने कहा कि वहां जो कुछ हो रहा है उसके लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम पर केंद्र की पैनी नजर है. मुझे ऐसा लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, सूती समेत कई इलाकों में वक्फ एक्ट के खिलाफ हिंसक झड़प देखने को मिली है. फिलहाल, पूरे इलाकों में केंद्रीय बलों को नियुक्त किय़ा गया है.
ये भी पढ़ें- क्या उन्हें पता है कि संविधान ने सुप्रीम कोर्ट को, उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर बोले कपिल सिब्बल