इनके शरीर पर मत जाना, ये 4 बल्लेबाज जानते हैं बड़े-बड़े छक्के लगाना – भारत संपर्क

0
इनके शरीर पर मत जाना, ये 4 बल्लेबाज जानते हैं बड़े-बड़े छक्के लगाना – भारत संपर्क

दुबले-पतले दिखने वाले बल्लेबाज भी बड़े-बड़े छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं.Image Credit source: PTI
क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने की बहुत अहमियत है. खास तौर पर ताबड़तोड़ छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों को तो खूब वाहवाही मिलती है. ऐसे में अक्सर छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की चर्चा होती है तो रोहित शर्मा, क्रिस गेल, विव रिचर्ड्स, मैथ्यू हेडन, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, काइरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों का जिक्र होता है. अगर गौर किया जाए तो ये सभी खिलाड़ी लंबी कद-काठी या फिर खूब ताकत वाले हैं. इससे अक्सर ऐसा लगता है कि अगर क्रिकेट में बड़े-बड़े छक्के लगाने हैं तो बल्लेबाजों का ताकतवर होना जरूरी है और पतले दिखने वाले बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाते होंगे. मगर मौजूदा दौर के क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जो इसे एकदम गलत साबित करते हैं और ऐसे ही 4 बल्लेबाजों के नाम आपको बताते हैं.
हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सोच को बदलने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख हैं. आईपीएल के अपने शुरुआती दिनों से ही हार्दिक ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए तहलका मचा दिया था. तब से ही हर कोई ये देखकर हैरान होता रहा है कि कैसे इतना दुबला-पतला दिखने वाला खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मार देता है. पंड्या आसानी से 90 से 100 मीटर लंबे छक्के आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाते हैं. अपने टी20 करियर की 251 पारियों में हार्दिक 286 छक्के जमा चुके हैं. वहीं 61 वनडे पारियों में भी 67 छक्के जमा चुके हैं.
अभिषेक शर्मा
इस वक्त हर किसी की जुबान पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में सिर्फ 54 गेंदों में 135 रन की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी की सबसे बड़ी वजह थी 13 छक्के, जो भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. अब अभिषेक का शरीर देखकर शायद ही किसी को यकीन होगा कि ये बल्लेबाज ऐसी विस्फोटक बैटिंग कर सकता है. खुद अभिषेक ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उनसे यही सवाल करते हैं. मगर सिर्फ 129 टी20 मैचों में 215 छक्के लगा चुके अभिषेक इस धारणा को गलत साबित करते आ रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल
अभिषेक शर्मा की ही तरह युवा भारतीय ओपनर यशस्वी ने भी अपनी विस्फोटक बैटिंग से सबका दिल जीता हुआ है. जायसवाल की हाइट तो करीब 6 फीट है लेकिन वो बेहद दुबले से नजर आते हैं. उनकी बॉडी देखकर कोई भी पहली बार में धोखा खा जाएगा कि ये खिलाड़ी बड़ी आसानी से सिर्फ बेहतरीन टाइमिंग के साथ लंबे छक्के लगा लेता है. मगर जिसने आईपीएल के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल को देखा है, वो जानता है कि ये सच है. जायसवाल ने 2024 में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही सबसे ज्यााद 36 छक्के जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. जायसवाल ने सिर्फ 100 टी20 पारियों में 127 छक्के जमा दिए हैं, जबकि 66 फर्स्ट क्लास पारियों में भी 63 छक्के उड़ा चुके हैं.
निकोलस पूरन
मौजूदा दौर में अगर सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है तो उसमें वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का नाम आता ही है. इस दौर में सबसे क्लीन सिक्स हिटिंग के लिए पूरन बेहद मशहूर हैं. हट्टे-कट्टे खिलाड़ियों से भरी विंडीज टीम में अगर दिखने में सबसे पतले खिलाड़ी की बात करें तो वो पूरन ही नजर आते हैं. मगर 357 टी20 पारियों में वो 598 हाहाकारी छक्के जड़ चुके हैं. वहीं 97 वनडे पारियों में 149 छक्के भी उनके नाम हैं. पूरन के लगाए छक्के अक्सर बेहद ऊंचे और लंबे होते हैं, जो कई बार स्टेडियम की छत के पार पहुंच जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, जानें कैसे करें…| इनके शरीर पर मत जाना, ये 4 बल्लेबाज जानते हैं बड़े-बड़े छक्के लगाना – भारत संपर्क| राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) पर एक दिवसीय कार्यशाला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ ने लोक संस्कृति की छाप छोड़ी — भारत संपर्क| बिलासपुर जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड, 7 सिल्वर…- भारत संपर्क