सैंडविच मशीन को पानी से साफ करने की न करें गलती, झटके के साथ फटका भी लगेगा | Do… – भारत संपर्क

0
सैंडविच मशीन को पानी से साफ करने की न करें गलती, झटके के साथ फटका भी लगेगा | Do… – भारत संपर्क
सैंडविच मशीन को पानी से साफ करने की न करें गलती, झटके के साथ फटका भी लगेगा

सैंडविच मेकर

सैंडविच मशीन के साथ एक गलती आपको झटका और फटका दोनों दे सकती है. दरअसल सभी घरों में आज के समय में सैंडविच मेकर होता है. जो कुछ हद तक इलेक्ट्रिक ग्रिल मशीन की तरह होती है. अब वापस आते हैं सैंडविच मेकर पर. आपको बता दें कई बार लोग सैंडविच मेकर को साफ करने में गलती कर देते हैं, जिस वजह से इन लोगों को झटका और फटका दोनों लगते हैं.

आमतौर पर घरों में सैंडविच मेकर को साफ करने के लिए गीला कपड़ा यूज किया जाता है. जिससे सैंडविच मेकर से सैंडविच बनाते समय करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही सैंडविच मेकर कई बार खराब भी हो जाता है. आइए जानते हैं सैंडविच मेकर को साफ करने के आसान टिप्स.

कैसे गंदा होता हैं सैंडविच मेकर

सैंडविच बनाते समय कई बार पनीर का तुकड़ा बाहर निकल आता है और सैंडविच मेकर पर चिपक जाता है. इसके साथ ही सैंडविच मेकर में तेल और बटर के जरिए आप सैंडविच बनाया जाता है, जिससे ये चिकना भी हो जाता है. इसे साफ करने में कई बार मुश्किल होती है, क्योंकि सैंडविच बनाते समय ये इतना गंदा हो जाता है कि इसे दोबारा यूज नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें

सैंडविच मेकर को साफ करने के लिए क्या यूज करें?

सैंडविच मेकर को साफ करने के लिए अगर आप केमिकल या स्प्रे को यूज करते हैं तो आप गलती कर रहे हैं. इसकी जगह पर आप घर में मौजूद सिरका और नींबू के रस का घोल इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरका और नींबू के घोल से आपके सैंडविच मेकर पर जमा पूरी चिकनाई हट जाएगी. इसके साथ ही सैंडविच मेकर एकदम साफ हो जाएगा.

घर पर सैंडविच मशनी साफ करने के उपाय

  • सबसे पहले सैंडविच मशनी चालू करें और इसे 4-5 मिनट तक गर्म होने दें, क्योंकि प्लेटों के अंदर की गर्मी चिपचिपी मैटेरियल को पिघला देगी. इस तरह आप सैंडविच मशनी को तेजी से साफ कर पाएंगे.
  • इसके बाद आप सैंडविच मशनी को अनप्लग और सिरके के मिश्रण को गर्म प्लेटों पर अंदर छिड़काव करें. अब ढक्कन बंद करके कुछ देर के लिए रख दें.
  • अब आपको स्पंज या सॉफ्ट डिश स्क्रबर की आवश्यकता होगी. इसे प्लेट में धीरे-धीरे मलें. बता दें कि इसे सख्ती से साफ करने से बचें क्योंकि इससे हीटिंग प्लेट और उस पर नॉन-स्टिक कोटिंग को नुकसान पहुंच सकता है.
  • एक बार जब ग्रीस निकल जाए तो एक सूखा किचन टॉवल लें और प्लेटों को अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि उस पर कोई दाग न रह जाए.
  • अब एक सूखा किचन टॉवल लें और इसे पानी में डुबोएं. गर्म प्लेट को धीरे से साफ करें, और इसे फिर से सूखे तौलिये से साफ करें.
  • इसे 1-2 मिनट के लिए खुला छोड़ दें ताकि यह पूरी तरह सूख जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क