क्या आप भी करना चाहते हैं बिजली से कमाई, तो पोस्ट ऑफिस से…- भारत संपर्क

0
क्या आप भी करना चाहते हैं बिजली से कमाई, तो पोस्ट ऑफिस से…- भारत संपर्क

पोस्टल डिपार्टमेंट ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैंपेन शुरू कर दिया है. इस प्रोग्राम की मदद से भारत में एक करोड़ से अधिक परिवार अपनी छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत फ्री बिजली के साथ कमाई भी होगी. पीआईबी की 29 फरवरी, 2024 की प्रेस रिलीज के अनुसार पोस्टमैन रजिस्ट्रेशन में घरों की मदद करेंगे. अधिक जानकारी के लिए, पर जाना होगा या फिर एरिया के पोस्टमैन से संपर्क करना होगा. और ज्यादा जानकारी के लिए नजदीक के पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना के लिए किस से अप्लाई किया जा सकता है.

पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना क्या है?

यह योजना उन घरों को फ्री बिजली देने के लिए बनाई गई है जो अपनी छतों पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगाएंगे. इस स्कीम के तहत हर महीने घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

कितना है सब्सिडी अमाउंट

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मौजूदा बेंचमार्क कीमतों पर, इसका मतलब 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपए और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी होगी.

ये भी पढ़ें

मिलेगा सस्ता लोन

परिवार 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस सिस्टम की स्थापना के लिए वर्तमान में लगभग 7 फीसदी के कोलेटरल-फ्री लो-इंट्रस्ट लोन भी ले सकेंगे.

पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  1. pmsuryaghar.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको अपने राज्य और पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सलेक्ट करें, अपना बिजली कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.
  2. कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें, फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.
  3. जब आपको फिजिबल अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट लगवाएं.
  4. एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट की डिटेल जमा जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
  5. नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम द्वारा इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट किया जाएगा.
  6. एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी. पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसल चेक डिपॉजिट करें. आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क