क्या आपको पता है AC की एक्सपायरी डेट? 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क

0
क्या आपको पता है AC की एक्सपायरी डेट? 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क
क्या आपको पता है AC की एक्सपायरी डेट? 90% लोग नहीं जानते जवाब

Ac Expiry DateImage Credit source: Freepik/File Photo

जिस तरह से खाने-पीने और दवाईयों की एक्सपायरी डेट होती है, क्या उसी तरह से AC भी एक्सपायरी डेट के साथ आता है? इस सवाल का जवाब बहुत से लोग जानते होंगे लेकिन अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता है तो हमारे साथ बने रहिए क्योंकि आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि आखिर एसी कितने सालों तक चल सकता हैं?

क्रोमा की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, एसी की उम्र (एक्सपायरी) 10 साल से 15 साल तक है लेकिन ये तभी मुमकिन है कि जब आप एयर कंडीशनर की सही ढंग से देखभाल करेंगे. बहुत से ऐसे फैक्टर हैं जो एसी की उम्र को प्रभावित करते हैं.

ये फैक्टर कम कर देते हैं AC की ‘उम्र’

  • मेंटेनेंस: अगर आप एसी की सही से देखभाल करेंगे तो आपका एसी 10 साल आराम से चल सकता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से फिल्टर की सफाई करते रहें. केवल फिल्टर नहीं कॉइल को भी क्लीनिंग जरूरी है, फिल्टर और कॉइल की क्लीनिंग से एसी की लाइफ बढ़ सकती है लेकिन अगर आप इन्हें गंदा रखेंगे तो एसी की उम्र कम भी हो सकती है.
  • पावर सप्लाई: एसी की लाइफ को कम करने के पीछे वोल्टेज फ्लक्चुएशन और इलेक्ट्रिकल इशू का बड़ा हाथ है क्योंकि ये दोनों ही चीजें एसी के पार्ट्स को डैमेज कर एसी की लाइफ को कम कर सकती है.
  • इन चीजों से भी कम होगी लाइफ: ज्यादा टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी और डस्ट-डर्ट और पॉल्यूशन की भी एसी की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं जिससे एसी की लाइफ कम हो सकती है. अगर एसी की लाइफ बढ़ानी है तो कम से कम हर 4 महीने पर 1 बार सर्विस करवाएं जिससे एसी से धूल-मिट्टी सब निकल जाए और एसी चकाचक चलता रहे.
  • यूसेज: अगर आप एसी को बिना ब्रेक दिए कंटीन्यूअस चलाते रहते हैं तो लगातार घंटों तक चलने की वजह से भी एयर कंडीशनर की लाइफ पर बुरा असर पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेल्दी फूड्स से जुड़ी वो बातें जिन पर नहीं करना चाहिए भरोसा| वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री ने बालोद,…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …