कपूर खानदान के जो सदस्य PM मोदी से मिले, क्या आप उन सबको जानते हैं? – भारत संपर्क

0
कपूर खानदान के जो सदस्य PM मोदी से मिले, क्या आप उन सबको जानते हैं? – भारत संपर्क
कपूर खानदान के जो सदस्य PM मोदी से मिले, क्या आप उन सबको जानते हैं?

कपूर फैमिली के सभी सदस्यों को जानते हैं आप?

14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है. इस खास मौके के लिए कपूर परिवार ने बड़ी प्लानिंग कर रखी है. फिल्म फेस्टिवल से पहले कपूर परिवार के 15 सदस्य दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, पर क्या आप तस्वीर में दिख रहे इन सभी चेहरों को पहचानते हैं?

आप में से कई लोगों का जवाब शायद हां में होगा, तो कुछ कहेंगे नहीं. इसलिए जो नहीं कहने वाली जनता है, उन्हें हम बताएंगे करीना-करिश्मा और आलिया-रणबीर कपूर के अलावा जो सदस्य इस मौके पर पीएम मोदी से मिले वो कौन हैं?

Kapoors family

पीएम मोदी के साथ कपूर परिवार

राज कपूर की बेटी का परिवार

आपको कपूर परिवार के सभी सदस्यों को पहचानने में आसानी हो, इसलिए हमने ऊपर ही पूरी ग्रुप फोटो शेयर कर दी है. शुरुआत अपने लेफ्ट और आपके राइट साइड से करती हूं. तस्वीर में सबसे आखिर में खड़े इन ब्लू कोट वाले कपूर मेंबर का नाम है- अरमान जैन. जो मनोज जैन और रीमा जैन के बड़े बेटे हैं.

ये भी पढ़ें

Reema Jain

राज कपूर की बेटी का परिवार

दरअसल रीमा जैन राज कपूर की बेटी हैं. जिनके दो बेटे हैं. इस तस्वीर में जो कपूर मेंबर कॉर्नर में खड़ी हैं, वो अरमान की पत्नी अनीषा मल्होत्रा हैं. इसके अलावा ब्लैक कोट में रीमा जैन के छोटे बेटे आदर जैन खड़े हैं. वहीं रीमा जैन के साथ उनके पति मनोज जैन भी नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन के दामाद भी पहुंचे

राज कपूर की दो बेटियां हैं. एक का परिवार ऊपर हम आपको दिखा चुके हैं. अब बारी आती है दूसरी बेटी के परिवार की. ऋतु कपूर की शादी बिजनेसमैन राजन नंदा से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं- निखिल नंदा और एक बेटी नताशा नंदा. करीना कपूर के साइड में जो पिंक शूट में कपूर परिवार की सदस्य दिख रही हैं, वो उनकी कजिन सिस्टर नताशा नंदा हैं. और सैफ अली खान के साइड में निखिल नंदा नजर आ रहे हैं.

Nikhil Nanda

निखिल नंदा और उनकी बहन

दरअसल ऋतु कपूर नंदा का निधन हो चुका है. ऐसे में उनकी जगह उनके दोनों बच्चे पीएम से मिलने पहुंचे थे. ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा की अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा से शादी हुई है. दोनों के दो बच्चे हैं- नव्या और अगस्त्य.

नीतू कपूर की बेटी और दामाद

Riddhima And Husband

रिद्धिमा कपूर और उनके पति

इस दौरान रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर भी पीएम से मिलने पहुंची हुईं थी. उनके साथ पति भरत साहनी भी मौजूद थे. यूं तो रिद्धिमा काफी पॉपुलर हैं, पर उनके पति को कम ही लोग जानते हैं, तो हमने सबके बारे में आपको बता दिया. इसके अलावा तस्वीर में करिश्मा कपूर, करीना कपूर-सैफ अली खान, नीतू कपूर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क| JNVST Class 6 Admission 2025 Registration: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के लिए…| HAM नेता का मर्डर, 24 केस… बिहार के कुख्यात बदमाश डबलू यादव का हापुड़ में… – भारत संपर्क