श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के डॉक्टर मोनिका जायसवाल और डॉक्टर…- भारत संपर्क

बिलासपुर। देशभर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सख्त जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है, जिसमें नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) अपने डीएनबी डिग्री धारक चिकित्सकों के जरिए अहम योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर स्थित श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के डॉक्टर मोनिका जायसवाल और डॉक्टर आदित्य ने डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) में सफलता प्राप्त कर अस्पताल और शहर का नाम रोशन किया है।

डॉक्टर मोनिका जायसवाल और डॉक्टर आदित्य ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं डीएनबी के एचओडी डॉ. श्रीकांत गिरी और उनकी पूरी टीम को दिया। उन्होंने डॉक्टर अभिमन्यु पाठक, डॉक्टर मनोज चंद्राकर और डॉक्टर चंद्रभूषण देवांगन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की।
श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा ने जानकारी दी कि एनबीईएमएस पूरे भारत में केवल चुनिंदा संस्थानों को ही प्रत्यायित करता है और श्री शिशु भवन हॉस्पिटल भी इनमें से एक है। डॉक्टर मोनिका और डॉक्टर आदित्य की इस उपलब्धि से अस्पताल की प्रतिष्ठा और बढ़ी है।
Post Views: 2