चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर किया काम, चिकित्सा सेवक तथा…- भारत संपर्क

0

चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर किया काम, चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा संस्थान अधिनियम 2016 के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग

 

कोरबा। विगत दिनों न्यू कोरबा हास्पिटल में मरीज के परिजनों द्वारा किए गए हंगामे, तोडफ़ोड़ और स्टॉफ के साथ मारपीट के मामले मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने व त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई नाराज है। इकाई ने आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा संस्थान अधिनियम 2016 के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन चिकित्सा सेवा और चिकित्सा संस्थान अधिनियम की धाराएं आरोपियों के विरूद्ध नहीं जोड़ी गई। जिससे आईएमए के सदस्य नाराज हैं। संघ के सदस्यों ने 13 नवंबर को काली पट्टी लगाकर हास्पिटल और क्लीनिक में कार्य करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत बुधवार को डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर काम किया। इसके बाद भी पुलिस की ओर से आरोपियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो आईएमए आगे की रणनीति तैयार करेगा। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को न्यू कोरबा हास्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने हंगामा और तोडफ़ोड़ किया था। साथ स्टाफ के साथ मारपीट भी की थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क| दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …