क्या AC को बार-बार बंद करने और चलाने से बुरा असर पड़ता है? ये है सच – भारत संपर्क

0
क्या AC को बार-बार बंद करने और चलाने से बुरा असर पड़ता है? ये है सच – भारत संपर्क

अब एयर कंडीशनर का इस्तेमाल धीरे-धीरे शुरू हो गया है. ऑफिस हो या घर अब AC का चलना शुरू हो गया है. लेकिन मौसम में बार-बार बदलाव आने से एसी को बार-बार बंद और चलाया जा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या AC को बार-बार बंद और चालू करने से नुकसान होता है या नहीं. यहां हम आपके इस सवाल से जुड़े हर कंफ्यूजन को दूर कर देंगे. यहां समझें कि बार-बार एसी ऑन-ऑफ करने से AC के परफॉर्मेंस और उसकी लाइफ पर क्या असर पड़ सकता है.

AC के काम करने का तरीका

सबसे पहले हम समझते हैं कि आखिर एसी काम कैसे करता है. एयर कंडीशनर का काम कमरे के टेंपरेचर को कम करना है. इसमें गैस का इस्तेमाल करके हवा को ठंडा किया जाता है. जब AC चालू होता है, तो ये कमरे का टेंपरेचर कम करता है और हवा को ठंडा करके कमरे में भेजता है. टेंपरेचर सेट पॉइंट पर पहुंचता है तो AC का कंप्रेसर बंद हो जाता है और उसका पंखा चलता है.

बार-बार AC बंद और चालू करने से पड़ता है ये असर

  1. एनर्जी कंजंप्शन: AC को बार-बार बंद और चालू करते हैं तो कंप्रेसर को शुरू करने के लिए ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है. कंप्रेसर को बार-बार स्टार्ट करने के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होती है, जिससे इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन बढ़ जाता है. इससे बिजली की बिल भी बढ़ा सकता है.
  2. कंप्रेसर पर प्रेशर: AC के अंदर कंप्रेसर ही सबसे महंगा और जरूरी हिस्सा होता है. जब आप बार-बार AC को बंद और चालू करते हैं, तो कंप्रेसर पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है. इससे कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है. जिसकी वजह से इसकी लाइफ कम हो सकती है.
  3. ये भी पढ़ें

  4. कूलिंग पर असर: AC को बार-बार बंद और चालू करने से कमरे का टेंपरेचर स्टेबल नहीं रहता है. कंप्रेसर इंस्टेंट कूलिंग बनाए रखने के लिए ज्यादा समय लेता है. इससे कमरे का टेंपरेचर जल्दी ठंडा नहीं होता और स्टेबल भी नहीं रहता है. जिससे कूलिंग कैपेसिटी पर असर पड़ता है.
  5. सिस्टम पर असर: AC के बाकी पार्ट जैसे फिल्टर, वेंट्स और पंखे भी बार-बार शटडाउन होने के वजह से जल्दी खराब हो सकते हैं. इससे दूसरे पार्ट्स पर भी प्रेशर बढ़ सकता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC लंबे समय तक सही से काम करता रहे. आपका बिजली का बिल भी ज्यादा ना आए तो उसे बार-बार बंद और चालू करने से बचें. एसी की टाइम-टू टाइम सर्विसिंग कराते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क| होली पर बिहार में अप्रिय घटना नहीं, कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा…| IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालि… – भारत संपर्क