क्या Instagram देता है इंफ्लूएंसर को पैसा? ये जानकारी करेगी हर भ्रम दूर – भारत संपर्क

0
क्या Instagram देता है इंफ्लूएंसर को पैसा? ये जानकारी करेगी हर भ्रम दूर – भारत संपर्क

ज्यादातर लोग मानते हैं कि अगर कोई इंसान Instagram पर फेमस हो गया और इंफ्लूएंसर बन गया है, तो Instagram उसे पैसे देने लगता है. लेकिन ये बात पूरी तरह से सही नहीं है. इंस्टाग्राम कभी यूजर को डायरेक्ट पैसे नहीं देता है. असल में, इंस्टाग्राम सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी फोटो, वीडियो और Reels डाल सकते हैं और फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. लेकिन कमाई करने के लिए इंस्टाग्राम पर फेमस होने के साथ-साथ और भी कई चीजों पर ध्यान देना पड़ता है.

पैसे कहां से आते हैं?

इंफ्लूएंसर को जो पैसे मिलते हैं, वो इंस्टाग्राम से नहीं बल्कि ब्रांड्स और कंपनियों से मिलते हैं. जब किसी इंफ्लूएंसर के पास अच्छी फैन फॉलोइंग होती जाती है तो ब्रांड्स उन्हें अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने के लिए पैसे देते हैं. जिसमें कमाने के कई तरीके हैं- स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग या अपना प्रोडक्ट और सर्विसेस बेचना शामिल है.

इंस्टाग्राम सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है. जहां पर इंफ्लूएंसर अपने कंटेंट से लोगों को जोड़ते हैं. लेकिन जैसा कि ऊपर बताया इंस्टाग्राम खुद पैसे नहीं देता. कुछ फीचर्स जैसे Badges in Live या Reels Bonus कुछ देशों में हैं. लेकिन भारत या पाकिस्तान में ये लिमिटेड यूजर्स के पास ही हैं.

Instagram डायरेक्ट पेमेंट कब देता है?

Instagram कुछ फीचर्स के जरिए डायरेक्ट पेमेंट देता है, लेकिन ये ऑप्शन हर किसी के लिए अवेलेबल नहीं है. यहां हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम बोनस और लाइव वीडियो पर बैज कैसे काम करता है.

Instagram Bonuses: कुछ देशों जैसे अमेरिका में इंस्टाग्राम सेलेक्टेड कंटेंट क्रिएटर्स को रील्स बनाने पर बोनस देता है. ये फीचर भारत या पाकिस्तान में फिलहाल सभी के लिए अवेलेबल नहीं है.

Badges in Live Videos: जब कोई इंफ्लूएंसर Instagram पर लाइव आता है, तो फॉलोअर्स उसे Badge खरीदकर सपोर्ट कर सकते हैं. इसके पैसे इंस्टाग्राम क्रिएटर को देता है. ये फीचर भी केवल कुछ देशों में लिमिटेड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Board Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्र…| *अटल डिजिटल सुविधा केंद्र में ग्रामीणों को मिल रही है सरकारी सेवाओं और…- भारत संपर्क| आपको कभी आते देखा नहीं… इधर पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे अतुल कुलकर्णी,… – भारत संपर्क| तेंदुए से हुआ सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का सामना, रोंगटे खड़े कर देने व… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …