AC और Fan के कॉम्बिनेशन से क्या रूम जल्दी होता हैं ठंडा? आसानी से समझें इसका… – भारत संपर्क

0
AC और Fan के कॉम्बिनेशन से क्या रूम जल्दी होता हैं ठंडा? आसानी से समझें इसका… – भारत संपर्क
AC और Fan के कॉम्बिनेशन से क्या रूम जल्दी होता हैं ठंडा? आसानी से समझें इसका जवाब

AC और Fan का कॉम्बिनेशन

AC and Fan: मई-जून की गर्मी अपने चरम पर है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के राज्य लू की चपेट में आए हुए हैं. ज्यादातर स्कूलों में गर्मी के हॉलिडे अनाउंस हो गए हैं. गर्मी से बचने के लिए माता-पिता बच्चों को घरों के अंदर ही रख रहे हैं और पूरा दिन एसी यूज कर रहे हैं.

मई-जून की गर्मी में एसी से भी रूम का टेम्परेचर नॉर्मल करने में काफी समय लगता है. ऐसे में कई टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि AC और फैन के कॉम्बिनेशन से रूम जल्दी ठंडा हो जाता है और इसमें बिजली भी कम खर्च होती है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आपको आगे ही पता चलेगी. लेकिन इतना जरूर है जो लोग AC के साथ फैन यूज करते हैं, उन्हें गर्मी से जल्दी आराम मिलता है.

एसी और फैन के कॉम्बिनेशन से बिजली बिल कम

गर्मियों के दिनों में एसी के इस्तेमाल से बिजली बिल ज्यादा आने लगता है. ऐसे में आप इन तरीकों को अपनाकर अपने एसी के काम करने की दक्षता भी बढ़ा सकते हैं और अपने बिजली बिल को भी कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

मेंटेन टेम्परेचर

एसी का टेम्परेचर हमेशा 24 डिग्री पर सेट रखें. 38 डिग्री तापमान वाले क्षेत्रों में 24 डिग्री पर अच्छी ठंडक हो जाती है. इससे बिजली बिल में भी कटौती की जा सकती है.

पंखे का उपयोग- एसी का तापमान बढ़ाकर पंखा चलाने से रूम में ठंडी हवा भी फैल जाती है और एनर्जी की भी बचत होती है. इसके साथ ही रूम को अच्छे से सील रखना चाहिए.

समय पर मेंटेनेस- अच्छी कूलिंग के लिए अपने एसी का समय पर मेंटेनेस करवाएं. इससे कूलिंग भी अच्छी होगी और बिजली बिल भी सीमित आएगा. एनर्जी की बचत के लिए हमेशा एसी टाइमर सेट रखना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…