क्या वियतनाम ब्रह्मोस मिसाइल को चीन के लिए बड़ी चुनौती मानता है? | India brahmos… – भारत संपर्क

0
क्या वियतनाम ब्रह्मोस मिसाइल को चीन के लिए बड़ी चुनौती मानता है? | India brahmos… – भारत संपर्क
क्या वियतनाम ब्रह्मोस मिसाइल को चीन के लिए बड़ी चुनौती मानता है?

ब्रह्मोस मिसाइल

दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के प्रयास में लगा हुआ है. जो ताकत भारते के पास वो अमेरिका-चीन और ईरान भी अपने पास नहीं रखता है. भारत के पास ऐसी मिसाइलें और ताकतवर हथियार हैं जो उसे अन्य देशों के मुताबिक ज्यादा ताकतवर बनाता है. भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की तूती दुनिया में बोलती है. इस मिसाइल की ताकत को अब दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों ने भी समझ लिया है.

चीन को डराने वाली इस भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल को फिलीपींस के बाद अब वियतनाम भी खरीदने की तैयारी में है. दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागीरी का जवाब देने के लिए वियतनाम अब भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल को खरीदकर चीन को घेरेगा. हाई रैंकिंग वाले वियतनामी सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने डीएसए मलेशिया 2024 में ब्रह्मोस एयरोस्पेस मंडप का दौरा किया है. यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख रक्षा और सुरक्षा प्रदर्शनी है.

ये भी पढ़ें – मालदीव से लौटे सभी भारतीय सैनिक, 10 मई और विदेश मंत्री के दौरे से क्या है कनेक्शन?

ब्रह्मोस को देखने पहुंचे लेफ्टिनेंट

वियतनाम पीपुल्स आर्मी (VPA) के जनरल स्टाफ के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फुंग सी तान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अत्याधुनिक ब्रह्मोस प्रणाली को देखने पहुंचे. वियतनामी अधिकारियों ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस के ऑफिशियल के साथ विस्तृत चर्चा भी की. उनकी स्पष्ट रुचि इस बात में थी कि ब्रह्मोस वियतनाम की रक्षा शक्ति को कैसे मजबूत कर सकता है.

चीन की दादागिरी

चीन की दादागिरी को देखते हुए कहीं न कहीं वियतनामी प्रतिनिधिमंडल विशेष रूप से ब्रह्मोस में खासा रुचि दिखा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल दी और इससे उसकी समुद्री सुरक्षा में इजाफा हुआ ठीक उसी तरह से वियानाम भी ब्रह्मोस को एक शक्तिशाली हथियार के रूप में देख रहा है. जो कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में एक शक्तिशाली हथियार बनकर उभर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क