कुत्ते ने मुर्गी के चूजे को मारा…भड़का युवक; डॉग को चाकू से गोद दिया; FIR – भारत संपर्क

0
कुत्ते ने मुर्गी के चूजे को मारा…भड़का युवक; डॉग को चाकू से गोद दिया; FIR – भारत संपर्क

युवक ने कुत्‍ते पर किया हमला
मध्यप्रदेश के उज्जैन में पशु क्रूरता का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक डॉग को पहले कमरे में बंद किया उसके बाद उस पर लोहे की राड़, डंडे और चाकू से हमला कर दिया. हमले में बेजुबान के दाहिने पैर पीठ पर गंभीर चोट और वह चिल्लाता हुआ मोहल्ले में तड़पने लगा. क्षेत्रवासियों में इस घटना का थाना चिमनगंज पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति नगर में एक डॉग (लाली) ने कुछ दिनों पहले बच्चे दिए थे, इन बच्चों को जन्म देने के बाद डॉग ने सोहेल की मुर्गी के बच्चे मार दिया था. ऐसे में इस घटना के बाद सोहेल डॉग से इतना नाराज हुआ कि वह इसे मारने के लिए मौके का इंतजार करने लगा.
आरोपी की तलाश कर दी है शुरू
पुलिस ने बताया कि सोहेल को जब यह मौका मिला तो उसने डॉग को एक कमरे में बंद किया और फिर उसे लोहे की राड़ से पिता और उसके बाद उसे चाकू से गोद डाला. घटना के बाद क्षेत्र में रहने वाले विष्णुप्रसाद शर्मा, चेतन शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, कुलदीप बुलबुले, लोकेंद्र खांडेकर व क्षेत्र की महिलाएं थाने पर पहुंचे जिन्होंने डॉग पर इतनी निर्दयता से हमला करने वाले सोहेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. पुलिस ने इस पर पशु क्रूरता अधिनियम निवारण 1960 धारा 11(1) व भारतीय संहिता BNS 2023, 325 मैं प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
डॉग को मारना चाहता था सोहेल
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सोहेल मजदूर वर्ग से संबंधित है और वह शराब भी पीता है. वह पिछले काफी दिनों से इस डॉग को मारना चाहता था. कुछ दिनों पहले ही उसने इस डॉग के बच्चों को पानी के ड्रम में भी डाल दिया था, जिन्हें क्षेत्र के लोगों ने ही जैसे तैसे बचाया था. क्षेत्रवासियों को इस बात की भनक बिल्कुल भी नहीं थी कि सोहेल इस डॉग को इस तरह मारना चाहता है. क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि यह डॉग वैसे किसी को परेशान नहीं करता है और किसी के घर में भी नहीं जाता है, लेकिन फिर भी सोहेल ने उस पर इतनी निर्दयता से हमला किया.
उपचार के लिए बुलाया पशु चिकित्सक
डॉग की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाया जिन्होंने डॉग का उपचार किया है. पशु चिकित्सकों का भी कहना है कि डॉग पर बड़ी बेरहमी से हमला किया गया. उसके दाहिने पैर और पीठ पर किसी नुकीली वस्तु से चोट पहुंचाई गई जिससे डॉग गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर की दीवार पर कील तक गाड़ने पर था बैन, नीतीश रेड्डी की जिंदगी का रुला देने… – भारत संपर्क| सालभर में 5 लाख का खाना खा गया ये अकेला बंदा, Zomato ने दी चौंकाने वाली जानकारी| MPESB Calendar 2025: मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं और एंट्रेंस एग्जाम का…| शनिवार को शनिचरी बाजार रोड पर अतिक्रमण हटाने चला अभियान — भारत संपर्क| अपना ही भविष्य नहीं देख पाए ज्योतिषी… नौकरानी ने हनीट्रैप में फंसाया, वसू… – भारत संपर्क