छतरपुर में कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में 8 बच्चों को बनाया शिकार – भारत संपर्क

0
छतरपुर में कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में 8 बच्चों को बनाया शिकार – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बनाया है. जानकारी के अनुसार इन दिनों बड़ामलहरा नगर में आवारा कुत्तों की वजह से लोग काफी परेशान है, लेकिन हृद तो तब हो गई जब एक ही दिन में ৪ बच्चों को कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया. वहीं, दो बच्चों को ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा से जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा.
बड़ामलहरा नगर में कुत्तों ने खूब कहर बरपाया हुआ है. कुत्तों की आतंक की वजह से बच्चों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. वहीं, नगर में 8 बच्चों को आवारा कुत्ते ने एक ही दिन में काट लिया है. कुत्ते के शिकार मासूम बच्चों में सत्यम (3), कृष्णा अहिरवार (8), काव्यानी चतुर्वेदी (5), वरुण अग्रवाल (5), हर्षिता ठाकुर (4), गोवर्धन यादव (4), साबिल खान (11) , पवन रैकवार (5) और रवि किशोर यादव (8) शामिल हैं.
कुत्ते के काटने से दहशत
इन घटनाओं के बाद से ही पूरे इलाके में कुत्तों की दहशत है. वहीं, कुत्तों के आतंक को लेकर लोग प्रशासन से काफी खफा हैं. लोगों का कहना है कि जंगली कुत्ते को लेकर प्रशासन को जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए. घटना की जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण शुक्ला ने बताया कि कुत्ते के काटने से दो बच्चों को अधिक ब्लीडिंग होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी बच्चों को इलाज देकर घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें

कुत्ते की तलाश में जुटी नगर परिषद
मामले की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार विशंभर सिंह मरावी ने अस्पताल पहुंचे. यहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने बच्चों के बारे में अस्पताल ले जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए डॉक्टर को जरूरी निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि आवारा पागल कुत्ते के काटने के शिकार हुए बच्चों की जानकारी मिलते ही नगर परिषद ने भी मामले की कुत्ते की तलाश शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल सेंट्रल जेल में खूनी खेल! खूंखार कैदी ने ISIS आतंकी पर किया जानलेवा ह… – भारत संपर्क| भारत का रहने वाला हूं भारत की… The Sabarmati Report का Trailer हुआ रिलीज, झूठ… – भारत संपर्क| राज्योत्सव में जनसंपर्क के छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं की मिली जानकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| श्री रामलला दर्शन के लिए बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालु…- भारत संपर्क| Elon Musk के दोस्त Donald Trump ने जीता चुनाव, अब Gemini AI और ChatGPT का क्या… – भारत संपर्क