चौथी बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए डोनाल्ड ट्रंप, ये है वजह | Former US…

0
चौथी बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए डोनाल्ड ट्रंप, ये है वजह | Former US…
चौथी बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए डोनाल्ड ट्रंप, ये है वजह

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. ट्रंप का नाम चौथी बार शांति के नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है. इस बार उनका नाम रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य क्लाउडिया टेनी ने आगे बढ़ाया था. ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान अब्राहम समझौता हुआ था, जिसकी वजह से उनका नाम नामांकित किया गया. इससे पहले भी ट्रंप को तीन बार नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.

टेनी ने ट्रंप का नाम प्रस्तावित करते हुए कहा कि उन्होंने 2020 में इजराइल, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हस्ताक्षरित समझौते को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टेनी ने बताया कि इस समझौते को तोड़ने की वजह से अरब देशों के बीच चल रहा तनाव कम हुआ था. इसके अलावा ट्रंप ने सूडान, मोरक्को, में भी इस तरह के समझौता हस्ताक्षर करवाए. टेनी ने ट्रंप ने चल रही जंग को कम करने में मुख्य भूमिका निभाई है और ये कई संगठन अभी तक नहीं कर पाए.

ट्रम्प ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

टेनी ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को दिए एक बयान में कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प ने मध्य पूर्व में लगभग 30 सालों से चल रही जंग को कम करने के लिए समझौते को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.” क्लाउडिया ने कहा कि अगर नोबेल समिति 1978 में इजराइल और इजिप्ट के बीच हुए समझौते और 1994 में ओस्लो समझौते को चुन सकती है तो फिर समिति को ट्रंप से करवाए गए समझौते पर भी ध्यान देना चाहिए.

यह फैसला मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद आया है. जॉर्डन में हाल ही में अमेरिका के बेस कैंप पर ड्रोन स्ट्राइक हुई थी. अमेरिका के टॉवर-22 चौकी पर हुई ड्रोन स्ट्राइक में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई और कम से कम 25 घायल हुए हैं. ऐसे में सैनिकों की मौत के बाद मध्य एशिया में तनाव भड़क सकता है.

इससे पहले भी तीन बार हो चुके है नॉमिनेट

ट्रंप को तीन बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन मिल चुका है. सबसे पहली बार डोनाल्ड ट्रंप को 2018 में नॉर्वेजियन संसद सदस्य क्रिश्चियन टाइब्रिंग-गजेडे ने उनका नाम नामित किया था. इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलियन सांसदों के एक ग्रुप ने उनके वैश्विक संघर्ष समाधान बायोडाटा के लिए नॉमिनेट किया था. इसके अलावा तीसरी बार स्वीडन की एक पार्टी ने 2021 में डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क