‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क

0
‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें भारत सरकार से अपील और गैर शादीशुदा युवकों से अपील की गई है. युवक ने सुसाइड नोट में उसने अपनी मां से कहा है कि ‘मेरे जाने के बाद रोना मत मां, तेरा बेटा बनकर फिर आऊंगा.’ घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव और सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है. मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में घटी इस घटना ने बैंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस को फिर से ताजा कर दिया है. यहां के नितिन पडियार ने सुसाइड किया है. परिजनों के मुताबिक नितिन ने दहेज प्रताड़ना केस और 30 लाख रुपये की डिमांड से परेशान होकर आत्महत्या की है. उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. उसने सुसाइड नोट में पत्नी, सास, और साली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘सरकार दहेज कानून बदले, इसका महिलाएं गलत इस्तेमाल कर रही हैं.’
घर में फांसी का फंदा लगाकर की सुसाइड
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के यादव नंद नगर का है. यहां के रहने वाले नितिन पडियार नामक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. नितिन ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस में मुकदमा कायम कर जांच शुरू की है. नितिन पडियार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसने अपनी पत्नी वर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा और अपनी साली मीनाक्षी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है.
नितिन ने सुसाइड नोट में लिखीं कई बातें
नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी से उसका तलाक हो चुका है, जिसके बाद भी वह लगातार प्रताड़ित कर रही थी. वहीं नितिन ने अपने सुसाइड नोट में भारत सरकार से भी निवेदन किया है की सरकार ने जो कानून बनाए हैं, वह सिर्फ महिलाओं के लिए हैं और महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं. अगर सरकार इस तरह के कानून नहीं बदलती है तो ऐसे कई परिवार उजड़ते रहेंगे. नितिन ने सुसाइड नोट में युवाओं को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि वह शादी ना करें. अगर वह शादी करते हैं तो पहले एग्रीमेंट करें, उसके बाद शादी करें. जानकारी के मुताबिक, नितिन ने राजस्थान की युवती से लव मैरिज किया था, इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क| ‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क| IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क| UPSC Civil Services Exam 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का…