दिल्ली के इस यूनिवर्सिटी में भूलकर न लें इन कोर्सो में एडमिशन, ये है बड़ी वजह |…
DSEU ने 14 कोर्सो को बंद कर दिया है.Image Credit source: freepik
12वीं पास कर यूजी सहित विभिन्न कोर्सो में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय ने अपने 19 परिसरों में से कुछ में 2024-25 सेशन के लिए के लिए 14 पाठ्यक्रमों को बंद कर दिया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से कोर्स हैं, जिन्हें बंद किया गया है और उनकी वजह क्या है.
इन कोर्सो को कम प्रतिक्रिया यानी की आवेदन कम आने के कारण बंद किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कुलपति अशोक के नागावत ने कहा कि हम अब से अल्पकालिक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष में दो बार एडमिशन देने के नए विकल्प का पालन करेंगे.
जनवरी में हम फिर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेंगे और तब तक बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं. कुलपति ने यह भी कहा कि इस साल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और पिछले साल के लगभग 6,000 के मुकाबले विश्वविद्यालय को 11,000 आवेदन मिले.
ये कोर्स किए गए बंद
बंद किए गए पाठ्यक्रमों में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस भी शामिल है, जबकि वर्तमान बैच के लिए प्रोग्राम जारी है. आगामी एडमिशन प्रक्रिया के लिए केवल पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार नाम न बताने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा कि एक वर्षीय स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए कम आवेदन कई कारणों से थे.
यह पाठ्यक्रम डीएसईयू के विवेक विहार परिसर में पुरुष और महिला दोनों छात्रों के लिए पेश किया जाता था. इस वर्ष, पाठ्यक्रम को मीराबाई महारानी बाग परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया. जो केवल महिलाओं का परिसर है. जिससे इसे चुनने वाले छात्रों की संख्या सीमित हो गई.
बंद किए गए अन्य प्रोग्राम में ब्यूटी एंड वेलनेस में अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा, खाद्य उत्पादन में अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा और तीन शाखाओं के लिए प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टूल इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग शामिल हैं. वहीं ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स को 8 परिसरों में बंद कर दिया गया है और तीन अन्य में अभी भी ऑफर किया जा रहा है.
ब्यूटी एंड वेलनेस में कितनी सीटें?
कुलपति ने कहा कि ब्यूटी एंड वेलनेस अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम को शुरू में अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसमें 500 सीटें हैं, जिनमें से 180 सीटे नए एडमिशन प्रोसेस में भरी गई हैं. यह कोर्स अभी भी तीन केंद्रों पर ऑफर किया जा रहा है और इसमें 4 से 5 फैकल्टी हैं. हालांकि इस कोर्स में आगामी सत्र के लिए कम उपस्थिति देखी गई है, लेकिन डेटा एनालिटिक्स, बीएस कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीबीए जैसे कार्यक्रम लोकप्रिय बने हुए हैं.
कुलपति ने यह भी कहा कि प्रवेश के लिए छात्रों की प्रतिक्रिया का आकलन करने के बाद अन्य पाठ्यक्रमों और बुनियादी ढांचे की व्यवहार्यता का पता लगाने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने वाले छात्रों की रोजगार क्षमता सुनिश्चित करने के लिए अकादमिक परिषद के साथ एक मूल्यांकन किया जाएगा. डीएसईयू में एडमिशन के लिए 9 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी.
ये भी पढ़ें – CUET UG 2024 की आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति