Smartphone के कवर से ना करें ज्यादा प्यार, फोन को बनाएगा ये कबाड़ – भारत संपर्क

0
Smartphone के कवर से ना करें ज्यादा प्यार, फोन को बनाएगा ये कबाड़ – भारत संपर्क
Smartphone के कवर से ना करें ज्यादा प्यार, फोन को बनाएगा ये कबाड़

स्‍मार्टफोन कवर

महंगे स्मार्टफोन खरीदने के बाद अक्सर यूजर्स उसको सुरक्षित रखने के लिए कवर लगा कर रखते हैं, लेकिन स्मार्टफोन का ये कवर आपके फोन और पर्यावरण दोनों के लिए खतरनाक होता है. दरअसल कवर की वजह से स्मार्टफोन को चार्ज करने या ज्यादा यूज करने पर जो हीट उत्पन्न होती है वो बाहर नहीं निकल पाती. इस वजह से स्मार्टफोन जल्दी खराब हो जाता है.

इसके साथ ही स्मार्टफोन के कवर से कई और भी नुकसान होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान पर्यावरण को होता है. अगर आप स्मार्टफोन के लिए कवर यूज कर रहे हैं तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

पर्यावरण के लिए हानिकारक

अधिकांश स्मार्टफोन कवर प्लास्टिक से बने होते हैं, जो गैर-बायोडिग्रेडेबल होते हैं. इसका मतलब है कि जब इन्हें फेंक दिया जाता है, तो ये कई सालों तक टूटते नहीं हैं, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ता है. लोग अक्सर फैशन या स्मार्टफोन के डिजाइन बदलने के साथ अपने कवर भी बदलते रहते हैं, जिससे कवर जल्दी बेकार हो जाते हैं और कचरे के ढेर में जोड़ दिए जाते हैं. अधिकांश स्मार्टफोन कवर को रिसाइकिल करना मुश्किल होता है क्योंकि इनमें विभिन्न प्रकार की सामग्री का मिश्रण होता है. इससे कवर का पुनः उपयोग या निपटान चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

ये भी पढ़ें

स्मार्टफोन को नुकसान

स्मार्टफोन को जब चार्ज किया जाता है तो ये पावर सप्लाई की वजह से गर्म हो जाता है. कवर की वजह से स्मार्टफोन में उत्पन्न होने वाली ये गर्मी बाहर नहीं आ पाती. जिससे स्मार्टफोन के कई पार्ट्स खराब हो सकते हैं. इसके अलावा कवर की वजह से स्मार्टफोन ज्यादा भारी हो जाता है, जिससे इसे कैरी करने में मुश्किल होती है.

यूज कर सकते हैं ये कवर

स्मार्टफोन में प्लास्टिक के कवर से होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं तो इसके ऑप्शन में कपड़े से बने हुए कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल कपड़े से बने हुए कवर में हीटिंग इश्यू नहीं आता. इसके साथ ही ये पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं होते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिता ने उकसाया तो बेटे ने लिया बदला, पत्रकार को गोलियों से भूना… पुलिस ने… – भारत संपर्क| अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 7 टन अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| अमिताभ बच्चन के घरवालों को कैसी लगी थी ‘कल्कि 2898 एडी’? खुद किया खुलासा – भारत संपर्क| अकेले ट्रेवल करने में लगता है डर? इन टिप्स को करें फॉलो नहीं होगा स्ट्रेस| *स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने…- भारत संपर्क