‘विधायक पत्नी के साथ मेरे पोस्टर न लगाओ’… पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्य… – भारत संपर्क

0
‘विधायक पत्नी के साथ मेरे पोस्टर न लगाओ’… पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्य… – भारत संपर्क

इसी पोस्टर पर भड़के थे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे
मध्य प्रदेश में बालाघाट से विधायक अनुभा मुंजरे का 20 नवंबर को जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य में पूरे शहर में उनके पोस्टर लगे हैं. उनका एक पोस्ट शहर के आंबेडकर चौक पर भी लगा था.इसमें उनके पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की भी तस्वीर थी. यह खबर जैसे ही पूर्व सांसद को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पोस्टर को उतरवा दिया.यही नहीं उन्होंने अपनी पत्नी अनुभा मुंजारे को खुले शब्दों में चेतावनी दी कि वह अपने नेताओं की तस्वीरें लगाएं. उनके नाम का इस्तेमाल ना करें.
मुंजारे दंपत्ति के बीच का इस पारिवारिक विवाद का राजनीति कारण बताया जा रहा है. पहली बार इनके बीच मतभेद लोकसभा चुनावों के दौरान सामने आया था.देखते ही देखते यह विवाद इस कदर बढ़ता चला गया कि अब पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को अपना नाम देना भी पसंद नहीं. यहां तक कि मंगलवार को वह विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के पोस्टर में अपनी तस्वीर देखकर भड़क गए. उन्होंने पोस्टर को ना केवल उखाड़ फेंका, बल्कि अपनी पत्नी को मर्यादा में रहने की चेतावनी भी दे दी.
पत्नी को दी मर्यादा में रहने की नसीहत
इस पोस्टर में जो तस्वीर लगी थी, वह उनकी पारिवारिक तस्वीर थी. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ वह खुद और उनकी पत्नी अनुभा मौजूद थीं. इस तस्वीर को उतरवाने के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपनी पत्नी को नसीहत दी कि वह बिना उनकी सहमति के उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल ना करें. बता दें कि विधायक अनुभा मुंजारे के के जन्मदिन के अवसर पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.
फेमिली फोटो देखकर भड़के पूर्व सांसद
अधिकांश बैनर और पोस्टरों में विधायक के साथ उनके बेटे शांन्तनु मुंजारे की तस्वीरें हैं. वहीं बालाघाट के आंबेडकर चौक में लगे एक फ्लैक्स में उनके परिवार की पुरानी फेमिली तस्वीर लगी थी. इस मौके पर पूर्व सांसद मीडिया से भी बात की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी की भी तस्वीर पोस्टर में लगाने से पहले उसकी अनुमति ली जाती है. ऐसा नहीं करना अपराध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18 Exclusive: विवियन डीसेना एक रेड फ्लैग हैं…सलमान के शो में एंट्री… – भारत संपर्क| ‘विधायक पत्नी के साथ मेरे पोस्टर न लगाओ’… पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने क्य… – भारत संपर्क| IND vs AUS: रोहित के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार भी बना पिता, अब पर्थ टेस्ट के ल… – भारत संपर्क| Railway Jobs 2024: कब है रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा? सिटी स्लिप…| UP: शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश – भारत संपर्क