‘टेंशन मत लीजिए, यहां साक्षात हनुमान जी देते हैं IAS की कोचिंग’, Video देख भड़के लोग

0
‘टेंशन मत लीजिए, यहां साक्षात हनुमान जी देते हैं IAS की कोचिंग’, Video देख भड़के लोग
'टेंशन मत लीजिए, यहां साक्षात हनुमान जी देते हैं IAS की कोचिंग', Video देख भड़के लोग

इस वीडियो ने मचाया बवालImage Credit source: X/@JaikyYadav16

कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लासेस का ट्रेंड काफी बढ़ा है. हालांकि, इसकी आड़ में कुछ लोग पैसा बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाने लगे हैं. कुछ ऐसा ही वायरल हुए एक वीडियो में देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर Hanuman Ji IAS Classes नाम से खूब ट्रेंड हो रहा है. इसमें हनुमानजी के भेष में एक शख्स लोगों को आईएएस बनने की कोचिंग देता हुआ नजर आता है. शख्स के ऐसे और भी कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिसमें वह लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ राजनीति पर ज्ञान देते हुए भी नजर आता है. इन वीडियोज को देखकर नेटिजन्स काफी भड़के हुए हैं. लोगों ने इसे भगवान का अपमान बताते हुए कहा कि कुछ लोग अपना धंधा चलाने के लिए हदें पार कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शख्स को हनुमानजी के गेटअप में देख सकते हैं. शख्स ने हनुमानजी की तरह गदा भी रखा है. वायरल हुए एक वीडियो में यह शख्स कहता है, ‘वेलकम टू हनुमानजी आईएएस क्लासेस.’ इसके बाद वह सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में बताने के बाद लोगों को नैतिकता और राजनीति पर लेक्चर देना शुरू कर देता है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर इन वीडियोज के वायरल होने के बाद नेटिजन्स खासे भड़के हुए हैं. @amita_ambedkar एक्स हैंडल से यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, यूपीएससी में सिलेक्शन के लिए स्वयं हनुमान जी आसमान से उतरे हैं. अब जब स्वयं प्रभु आईएएस की कोचिंग दे रहे हैं, तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा. यूजर ने आगे भड़कते हुए लिखा, धंधा चलाने के चक्कर में भगवान का अपमान करने से भी नहीं हिचकिचा रहे.

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘टेंशन मत लीजिए, यहां साक्षात हनुमान जी देते हैं IAS की कोचिंग. आप सभी का सिलेक्शन करवा देंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, ट्रेंडिंग में आने के लिए लोग हदें पार कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अगर अब भी आईएएस नहीं बन पाए, तो लानत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क