फाइनेंशियल कॉल के लिए DoT पेश करेगी नई सीरीज, फ्रॉड नंबर का पहले ही चलेगा पता |… – भारत संपर्क


DoT Allots New Series of NumberImage Credit source: Storyblocks
टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने फ्रॉड ट्रांजेक्शन वॉयस कॉल से बचने के लिए नया प्लान पेश किया है. ट्रांजेक्शनल फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए DoT का ये प्लान काफी फायदेमेंद साबित हो सकता है. इसमें आपको फेक और रियल नंबर की पहचान आसानी से हो सकेगी. इससे आपको नंबर देखकर पता चल जाएगा कि ये नंबर सही है या गलत, इसके लिए टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने ट्रांजेक्शनल इंस्टीट्यूट्स और ऑर्गेनाइजेशन के लिए नई नंबर सीरीज की ऐलान किया है. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने सरकारी, रेगुलेटर्स और ट्रांजेक्शनल इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से जो ट्रांजेक्शन कॉल्स आती हैं उनके लिए नई नंबर सीरीज पेश की जाएगी. इसके लिए DoT ने 160 से शुरू होने वाली 10 अंकों वाली एक डिफरेंट नंबर्स की सीरीज दी है. टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
फ्रॉड कॉल की ऐसे होगी पहचान
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के मुताबिक, 10 अंकों वाली नई नंबर सीरीज को अलग तरह से तैयार किया गया है. इसमें DoT को कॉल करने वाली एजेंसी, टेलीकॉम ऑपरेटर और कॉल करने वाले की लोकेशन का भी पता लग जाएगा. इससे फाइनेंशियल फ्रॉड पर रोक लगाई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें
DoT के आदेश के हिसाब से, Telecom Commercial Communication Customer Preference Regulations (TCCCPR, 2018) के जरिए ये सर्विस और ट्रांजेक्शन रिलेटेड फोन कॉल्स के लिए अलग नंबर वाली सीरीज शुरू की जा रही है. ये सीरीज 160 से शुरू होती है, उसे अलॉट करने का फैसला लिया गया है.
160 सीरीज के नए नंबर
DoT के मुताबिक, ये नई नंबर सीरीज सरकार और वित्तीय नियामकों के लिए इस तरह से 1600ABCXXX शुरू किए जाएंगे. इसमें AB टेलीकॉम सर्किल का कोड लगा होगा. जैसे दिल्ली के नंबर के लिए 11, कोलकाता के लिए 33, चेन्नई के लिए 44 होगा और मुंबई के लिए 22, नंबर होगा. C के बजाय टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का कोड और XXX की जगह पर 000 से लेकर 999 के बीच का अंक होगा.
RBI, SEBI, EPFO, PFRDA, IRDA जैसी सरकारी संस्थानों के लिए भी 10 अंक का नया नंबर 1601ABCXXX जारी करेगी. DoT किसी भी ऑर्गेनाइजेशन को ये नंबर बिना वेरिफिकेशन के नहीं देगी. ऑर्गेनाइजेशन इस नंबर का इस्तेमाल केवल सर्विस और ट्रांजेक्शन की कॉल के लिए ही कर सकेंगी.