पाकिस्तान पर दोहरी मार, इंग्लैंड में हो गया बड़ा खेल, श्रीलंका की हार ने दि… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान पर दोहरी मार, इंग्लैंड में हो गया बड़ा खेल, श्रीलंका की हार ने दि… – भारत संपर्क

इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट. (फोटो- Nick Potts/PA Images via Getty Images)
इंग्लैंड ने तीन मैचों टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया. इस मैच इंग्लैंड ने चौथे दिन ही बाजी मार ही. हालांकि श्रीलंका की ओर से भी इस मुकाबले में शानदार टक्कर देखने को मिली. बता दें, इंग्लैंड की जीत से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, जो इस समय बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है.
इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता पहला टेस्ट मैच
श्रीलंका ने मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल के दौरान चाय के समय तक 82 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि आखिरी सेशन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. लेकिन चौथे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड की ओर से कमाल का खेल देखने को मिला. जो रूट एक बार फिर टीम के लिए खड़े रहे और अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. उनके अलावा बाकी खिलाड़ियों ने भी थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया, जिसके चलते इंग्लैंड ने 5 विकेट से ये मैच अपने नाम किया.
पहली ही पारी में पिछड़ गया था श्रीलंका
श्रीलंका की टीम ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 236 रन ही बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे, यहीं ये इंग्लैंड मजबूत स्थिति में आ गया था. खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ के बल्ले से एक शानदार शतक देखने को मिला था. जैमी स्मिथ ने इस पारी में कुल 111 रन बनाए, जिसके चलते उनकी टीम पहली पारी में ये बड़ा स्कोर बना सकी और 122 रनों की बढ़त हासिल की. हालांकि दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से भी दमदार खेल देखने को मिला. उन्होंने 326 रन बनाकर मुकाबले में वापसी करने की कौशिश की जो काफी नहीं थी, क्योंकि इंग्लैंड ने 205 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया.
पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है. वह पहले 7वें स्थान पर थी, लेकिन अब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से आगे निकल गई है. बता दें, इंग्लैंड की इस जीत से पहले पाकिस्तान छठे नंबर पर था. लेकिन अब वह नीचे आ गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस समय बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. सीरीज के पहले मैच में अब उसे जीत मिलना काफी मुश्किल है. ऐसे में उन्हें प्वॉइंट्स टेबल में और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात … – भारत संपर्क| मानुषी छिल्लर के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट, इस तरह करें कैरी| नन्ही कलाकार अन्विता विश्वकर्मा ने कत्थक नृत्य से पूरे चक्रधर समारोह में बिखेरी यश… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sharvari Wagh कैसे बनीं इस साल बॉलीवुड की ‘लेडी बॉस’, YRF स्पाई यूनिवर्स की इस… – भारत संपर्क| बारिश में कमजोर क्यों हो जाता है टीवी का सिग्नल? DTH छतरी के साथ करें ये जुगाड़ – भारत संपर्क