‘डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेंगे’, गाजा को लेकर अमेरिका के रुख से तिलमिलाया सऊदी अरब, चीन… – भारत संपर्क

0
‘डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेंगे’, गाजा को लेकर अमेरिका के रुख से तिलमिलाया सऊदी अरब, चीन… – भारत संपर्क
'डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेंगे', गाजा को लेकर अमेरिका के रुख से तिलमिलाया सऊदी अरब, चीन भी भड़का

UN में गाजा जंग में तत्काल सीजफायर के लिए लाए गए अल्जीरिया के रेजोल्यूशन को अमेरिका ने वीटो कर पास होने से रोक दिया.

UN में गाजा जंग रोकने के लिए लाए गए रेजोल्यूशन को US ने एक बार फिर वीटो कर पास होने से रोक दिया. अल्जीरिया ने इस रेजोल्यूशन का मसौदा UN में पेश किया था, जिसकों 13 देशों से समर्थन मिला जबकि ब्रिटेन मीटिंग में शामिल नहीं हुआ. गाजा जंग शुरू होने के बाद से यह अमेरिका का तीसरा ऐसा वीटो था जो सीजफायर के खिलाफ किया गया. अमेरिका के इस वीटो पर सऊदी अरब और चीन ने नराजगी जाहिर की है.

सऊदी मीडिया के मुताबिक सऊदी विदेश मंत्रालय ने गाजा में तत्काल सीजफायर के लिए UN के प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो करने को लेकर खेद जताया है. अमेरिका के इस कदम का सऊदी सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर ‘डबल स्टैंडर्ड’ बताया है. इसके अलावा चीन ने भी अमेरिका के वीटो का विरोध जताया है. अल्जीरिया की ओर से पेश हुए मसौदे में गाजा जंग को तत्काल रोकने की मांग की गई थी. जिसमें 29,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 80 फीसदी से ज्यादा आबादी विस्थापित हुई है.

ये भी पढ़ें

‘डबल स्टैंडर्ड’ नहीं चलेगा

सऊदी अरब के बयान में कहा गया है कि UNCS को ग्लोबल पीस और सेक्योरिटी के लिए अपने अंदर कुछ सुधारों की जरूरत है. बयान में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि UNSC को बिना किसी ‘डबल स्टैंडर्ड’ से अतंरराष्ट्रीय कानून लागू करने चाहिए. किंगडम ने वीटो पर जोर देते हुए कहा कि यह बातचीत को बढ़ावा देने और फिलीस्तीनी मुद्दे पर शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की कोशिशों को कमजोर करता है.

‘US वीटो नरसंहार को हरी झंडी’

अमेरिका के वीटो पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन कहा सीजफायर को रोकना गाजा में नागरिकों के नरसंहार को हरी झंडी देने की तरह है. UN में चीन के प्रतिनिधि झांग जून ने आगे कहा, चीन अमेरिकी वीटो पर अपनी गहरी निराशा और असंतोष व्यक्त करता है. झांग ने ये भी कहा, अमेरिकी वीटो से गलत संदेश जाएगा और इससे गाजा में स्थिति और भी खतरनाक होगी.

‘बंधकों की रिहाई पर पड़ेगा असर’

UN में अमेरिका की दूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने प्रस्ताव ये कहते हुए वीटो किया कि इससे अमेरिका, मिस्र, इजरायल और कतर के बीच बंधकों और सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत खतरे में पड़ जाएगी. अमेरिका के वीटो पर आरोप लगा कि उन्होंने गाजा के शहर राफा में इजराइल के हमलों को कवर करने के लिए ये कदम उठाया है. इस आरोप को लिंडा ने खारिज कर दिया.

जंग को हुए 137 दिन

जंग को 137 दिन हो चुके हैं लेकिन जंग के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गाजा में इजरायल के हमले में 7 अक्टूबर से अब तक 29,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जो हाल के इतिहास में सबसे घातक और सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क