पत्नी के कैरेक्टर पर शक, पिता ने 3 महीने की मासूम को टंकी में फेंका… दिल … – भारत संपर्क

0
पत्नी के कैरेक्टर पर शक, पिता ने 3 महीने की मासूम को टंकी में फेंका… दिल … – भारत संपर्क

आरोपी कालू
मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी ने अपनी तीन महीने की लड़की को मारकर हौज में फेंक दिया. उसके बाद खुद ही पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस को कालू ने बताया कि उसकी तीन महीने की बेटी हौज में डूबी हुई मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके माता -पिता से पूछताछ की, पूछताछ में पुलिस को दोनों के बयानों पर शक हुआ. हालांति कालू ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी पड़ोसी की लड़ाई हुई थी, उससे शक था कि उन्होंने ने ही उसकी बेटी की हत्या की है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.
मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले कालू और उसकी पत्नी सोनू गणेश मंदिक के बाहर फूल और फूलों की मामला बेचने का काम करते हैं. कालू ने बताया कि देर रात को भिक्षावृत्ति करने वाले एक परिवार से लड़ाई हुई थी. हो सकता है कि उन्होंने की मेरी बेटी को मारकर फेंक दिया हो. लेकिन जिस तरह से माता-पिता ने बयान उसके बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की, साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. पुलिस की जांच में ये सामने आया कि कालू और उसकी पत्नी जिस जगह पर सो रहे थे, उससे कुछ ही दूरी पर होज मौजूत है, जिससे बच्ची का शव मिला था.
पुलिस को माता-पिता पर था शक
पुलिस को नाबालिक तीन माह की बच्ची हौज में डूबी हुई मिली. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस का मानना था कि अगर माता-पिता के साथ सो रही बच्ची को कोई उठाता तो उन्हें इसकी जानकारी हो जाती, लेकिन कालू और उसकी पत्नी ने पूछताछ में इस तरह को कोई घटनाक्रम नहीं बताया. पुलिस के मुताबकि जिस हौज में बच्ची क शव मिला था उसका ढक्कन भी बंद था.
शक होने पर बच्ची को मारा
मामले की जांच कर रही पुलिस को माता-पिता पर ही शक हुआ तो आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसके बाद पिता कालू को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसे सख्ती से पूछताछ की. कालू मूल रूप से छिंदवाड़ा का रहने वाला है उसने बताया कि उसे शंका थी कि यह बच्ची उसकी नहीं है. इसी के चलते उसने इस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया और आरोप दूसरे दंपति पर लगाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल कर पूरे मामले में खुलासा कर हत्या के मामले में पिता को ही हिरासत में ले लिया.
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की है. साथ ही जिस तरह से माता-पिता ने बयान दिए उससे कई तरह के सवाल उठ रहे थे. उसी के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…| नोएडा में बनने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे, ओखला बैराज से होगी शुरुआत, इन इलाक… – भारत संपर्क| बिहार की सभी जेलों में अचानक पड़ी DM और SP की रेड, मचा हड़कंप, खंगाले जा…